कुशीनगर: भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा ने कुशीनगर में तीसरे और अंतिम दिन पडरौना, रामकोला और खड्डा विधानसभा में भ्रमण करते हुए महराजगंज में प्रवेश किया. खराब मौसम और कंपा देने वाली ठंड के बावजूद रामकोला और खड्डा इलाके में कार्यकर्ताओं ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया. वरिष्ठ नेता राजकिशोर सिंह ने बताया कि इस यात्रा से सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. हालांकि भुजौली में प्रस्तावित उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम को खराब मौसम के कारण टालना पड़ा.
समाजवादी इत्र निर्माता के घर छापेमारी से बौखलाहट में हैं अखिलेश- हरीश द्विवेदी - भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा
भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा का कुशीनगर में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. हालांकि भुजौली में प्रस्तावित उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम को खराब मौसम के कारण टालना पड़ा. इस दौरान उन्होंने सपा पर निशाना साधा.
मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के बबुआ जिन्ना के गुण गा रहे हैं लेकिन, न उन्हें जिन्ना जिता पाएंगे न अतीक अहमद और न ही अंसारी. मीडिया से बात करते हुए हरीश द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी के काम पर वोट देगी. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बनाएगी और 350 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा इत्र व्यवसायी पीयूष जैन ने समाजवादी इत्र बनाया गया और उसी के घर छापेमारी की गई. छापा पड़ने के बाद से ही अखिलेश यादव परेशान थे और इसी कारण घर से भी नहीं निकले. कहीं न कहीं उन्हें लगता है कि जो काला धन उनके द्वारा गरीबों का पैसा लूटकर चुनाव लड़ने के लिए कमाया गया था, उसपर छापेमारी हुई और वह पकड़ा गया. अब अखिलेश यादव कहते फिर रहे हैं कि वो हमारा नहीं था.
राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद, प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. बच्चा पाण्डेय नवीन, जिला प्रभारी रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र, राजकिशोर सिंह, जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, राणा प्रताप राव, विवेकानंद पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, रामगोपाल गुप्ता इस यात्रा में शामिल रहे.