कुशीनगर: जनपद के पडरौना में बड़ी मधुमक्खियों के हमले से कई लोग घायल हो गए. इसके चलते लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग मधुमक्खियों से खुद को बचाने के लिए बाइक और साइकिल छोड़कर भाग खड़े हुए. करीब एक घंटे बाद मधुमक्खियों का झुंड शांत हुआ. वहीं, घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पडरौना से तमकुही रोड (Padrauna to Tamkuhi Road) जाने वाले मार्ग बसहिंया बनवीरपुर गांव के नौका टोला से जब राहगीर गुजर रहे थे, उसी समय एक पीपल के पेड़ से मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया. इस दौरान बच्चे सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही मौके पर भगदड़ मच गई. आलम यह था कि लोग जान बचाने के लिए अपनी बाइक और साइकिल को छोड़कर गन्ने के खेत में घुस गए.