कुशीनगर:जिले में हुई छह राजनीतिक पार्टियों की संयुक्त रैली में हिस्सा लेने पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा एंटी मुस्लिम वोटों से नहीं बल्कि एंटी मायावती और एंटी अखिलेश के कारण सत्ता में आई. 2022 के चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारने की बात रखते हुए कुशवाहा ने कहा कि हम अपने लोगों को एकजुट करने के साथ ही सतर्क भी हैं.
मायावती और अखिलेश का विरोध बना भाजपा की जीत का कारण: बाबू सिंह कुशवाहा - kushinagar khabar
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में ईटीवी भारत से खास बातचीत में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा एंटी मुस्लिम से नहीं बल्कि एंटी मायावती और एंटी अखिलेश के वोटों से सत्ता पाने में कामयाब रही.
ईटीवी भारत से की खास बातचीत
पडरौना में सम्पन्न होने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए एक प्रश्न के जवाब में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि अपने नए मोर्चे के साथ हम गरीब, शोषित और पिछड़े हुए लोगों को एकजुट करने के अभियान में जुटे हैं. बसपा सुप्रीमो मायावाती से जुड़े एक प्रश्न के जवाब में कहा कि बसपा की बात मत करिए, वह तो अपनी सोच और विचारधारा से भटक चुकी है. पहले उसका जो नारा था, अब सब बदल गया है. हम पूरी तरह सतर्क हैं, हम अपने लोगों को संगठित और जागरुक करने में लगे हैं और हमें आशा है कि हम अपनी विचारधारा वाली पार्टियों के साथ लक्ष्य को पाने में कामयाब भी होंगे.