कुशीनगर:जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम कठघरही में मृतक भाजपा समर्थक बाबर अली के परिजनों को मंगलवार को सांसद प्रतिनिधि के रूप में ब्लॉक प्रमुख खड्डा व सांसद पुत्र शशांक दुबे ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो लाख रुपये का अहेतुक सहायता राशि का चेक का प्रमाणपत्र सौंपा. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि इस घटना से भाजपा कार्यकर्ताओं में अब भी शोक है. पीड़ित परिवार के साथ जिला ही नहीं, पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता हैं. सदन चलने की वजह से सांसद व विधायक की अनुपस्थिति में उन्हें प्रतिनिधि के रूप में भेजा गया है. पीड़ित परिवार के खाते में दो लाख रुपये भेजा गया है.
साथ ही राशन कार्ड में नाम जुट गया है. सरकार की तरफ से जो भी योजनाएं होंगी, उनका उन्हें लाभ मिलता रहेगा. वहीं मौके पर क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक के प्रतिनिधि के रूप में मंडल अध्यक्ष टेकुआटार विनोद गुप्ता भी उपस्थित रहे. इधर, जिला संयोजक हिन्दू युवा वाहिनी चमन यादव, सुमित त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरनाथ मद्देशिया, अजय शर्मा, सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, रामानुज मिश्रा, हरीश, पिन्टू मिश्रा, राकेश गिरी, इकबाल अंसारी, दिनेश जायसवाल, रितेश दुबे, शुभम दीक्षित, कुंदन दुबे, राणा प्रताप सिंह, नीतीश सिंह राजपूत,विनोद तिवारी,जितेंद्र सिंह सहित कांनगों रविन्द्र राय, लेखपाल वेद प्रकाश गौड़, पूर्ति निरीक्षक दुर्गा दत्त राय आदि मौजूद रहे.