उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नींद से जागा खनन विभाग, अवैध खनन मामले में 20 ट्रक किये सीज - खनन माफिया कुशीनगर

कुशीनगर जिले की गंडक नदी में हो रहे अवैध खनन मामले में जिला खनन अधिकारी ने छापा मारा. 20 ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली सीज किए गये.

ETV BHARAT
कुशीनगर खनन माफिया

By

Published : Jun 7, 2022, 6:06 PM IST

कुशीनगरः जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में गंडक नदी में हो रहे अवैध बालू के कारोबारियों पर जिला खनन विभाग ने छापा मारा. जिले में अचानक पड़े इस छापे से खनन माफियाओ में हड़कंप मच गया. इस अवैध खनन में संलिप्त 20 ट्रकों और ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया गया.

जिले की गंडक नदी में हो रहा अवैध बालू खनन मामला सबसे चर्चित मामला है. आए दिन खनन माफियाओं पर अवैध रुप से बालू खनन करने का आरोप लगता रहता है. सभी खनन माफिया ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली से अवैध बालू का कारोबार करते हैं. जो इन दिनों बहुत ही तेजी से फल फूल रहा है. कई बार खनन माफियाओं पर विभाग कार्रवाई करने से परहेज करता है. जिससे खनन विभाग पर साठगांठ का भी आरोप लगा है. लेकिन इस बार खनन विभाग ने अचानक छापा मारकर खनन माफियाओं में हड़कंप मचा दिया.

यह भी पढ़ेंःकानपुर हिंसा में अब तक 50 गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन खंगाल रही ATS

जिला खनन अधिकारी ने बीती रात्रि 11 बजे से सुबह 7 बजे तक अवैध कारोबारियों पर छापा मारा. जिसमें बहादुरपुर पुलिस चौकी पर जांच के दौरान 20 ट्रकों पर लदे बालू के कागजों की जांच की गई. जांच के दौरान कोई कागज न मिलने पर अवैध बालू लदी इन 20 ट्रकों को जिला खनन अधिकारी ने सीज कर दिया. महज कुछ ही घंटों में थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर यह जांच चली. ये बालू के अवैध धंधे ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली से हो रहे थे. इस अवैध धंधों के धरपकड़ में दो ट्रैक्टर ट्राली को भी सीज किया गया. इस दौरान खनन अधिकारी को सूचना मिली की जटहां बाजार थाना क्षेत्र के कटिहाई भरकुरवा खनन माफिया बैल गाड़ियों द्वारा भी खनन करते हैं. जिसमें अधिकारी ने अवैध बालू खनन में पकड़े गए बैलगाड़ियों को ध्वस्त करवा दिया. अचानक खनन विभाग की इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details