उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने किया रक्तदान - अटेवा पेंशन बचाओ मंच

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पिछले चार सालों से संघर्ष का रास्ता अख्तियार करने वाले अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने आज अर्धसैनिक बल के जवानों और मजबूर लोगों के लिए सरकारी ब्लड बैंक में रक्तदान किया. इस अभियान के तहत 200 कर्मचारियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया.

etv bharat
अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने किया रक्तदान

By

Published : Dec 8, 2019, 4:47 PM IST

कुशीनगर:साल 2014 से धरना-प्रदर्शन के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करने वाली अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए आज अलग रास्ता अपनाया है. जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पर बड़ी संख्या में जुटे लगभग 200 सरकारी कर्मचारियों ने अपना रक्त दान करने के लिए रजिट्रेशन कराया. प्रदेश संगठन मंत्री राजीव यादव ने बताया कि अगर इसके बाद भी हमारी मांग नहीं मानी गई तो संघर्ष आगे भी जारी रहेगा.

अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने किया रक्तदान.

जानें क्या था पूरा मामला

  • पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने नया रास्ता अपनाया है.
  • साल 2014 से धरना-प्रदर्शन के माध्यम से इस मंच ने संघर्ष का रास्ता अपनाया हुआ था.
  • 'जवानी में खून देंगे, बुढापे में पेंशन लेंगे' के नारे के साथ 200 कर्मचारी अस्पताल पहुंचे.
  • अटेवा मंच के इस ब्लड डोनेट कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी ने किया.
  • वहीं अटेवा मंच ने आज अर्धसैनिक बल के जवानों और मजबूर लोगों के लिए रक्तदान किया.
  • इस अभियान के तहत 200 सरकारी कर्मचारियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया.
  • ब्लड बैंक के सीमित संसाधनों के कारण सिर्फ 28 लोगों का रक्त एकत्रित किया जा सका.
  • संगठन मंत्री राजीव यादव का कहना है कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो संघर्ष जारी रहेगा.

इस ब्लड डोनेशन कार्यक्रम के माध्यम से आम जरूरतमंद लोगों और अर्ध सैनिक बल के जवानों के लिए हमने अपना रक्तदान किया है. हम भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि हमारी पुरानी पेंशन व्यवस्था हमारे बुढ़ापे की लाठी को बहाल कर दिया जाए. उसी कड़ी में यह एक आंदोलन है. उसके बाद भी सरकार नहीं मानती है तो आगे भी आंदोलन और प्रदर्शन करेंगे.
-राजीव यादव, अटेवा मंच, प्रदेश संगठन मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details