कुशीनगर:मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सोमवार को आशा बहुओं ने प्रदर्शन किया. आरोप है कि बीते 6 माह से मानदेय और उनके द्वारा किए गए अन्य कार्यों के मद का भुकतान नहीं किया गया. कई बार ज्ञापन देने के बाद भी सीएमओ कार्यालय से पैसा नहीं रिलीज किए जाने से नाराज आशा बहुओं का प्रदर्शन कई घंटे तक चला. इसको लेकर आशा बहुएं सीएमओ से आर पार करने की स्थिति में दिख रही हैं. वहीं, सीएमओ सुरेश पटेरिया इस आरोपों को खारिज कर बेवजह परेशान करने की बात कह रहे है.
जिले भर की आशा बहुओं का प्रदर्शन सीएमओ सुरेश पटेरिया के खिलाफ तकरीबन 8 घंटे तक कार्यालय में चला. इस कारण सीएमओ खुद कार्यालय में ही 8 घंटे तक बैठे रहे. रात में प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर आशा बहुओं का प्रदर्शन समाप्त कराया. आशा बहुओं के संगठन की जिला अध्यक्ष रेनू राय ने बताया कि हमारा 6 महीने से मानदेव रुका हुआ है. साथ ही स्वास्थ्य महकमे द्वारा दिए गए अन्य मद के कामों का पेमेंट भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि पहले पांच बार ज्ञापन दिया. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. वे लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. इसलिए आशा बहुएं आज आरपार करने के लिए सीएमओ कार्यालय पर हैं. उन्होंने कहा कि उन लोगों का पैसा दिया जाए या सीएमओ सुरेश पटेरिया को जिले से हटा दिया जाए.