उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएमओ कार्यालय पर आशा बहुओं का हंगामा, मानदेय और कई मदों का पेमेंट नहीं देने का आरोप - कुशीनगर में आशा बहुओं का प्रदर्शन

कुशीनगर में सोमवार रात को आशा बहुओं ने सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया. उनकी मांग थी कि 6 माह का मानदेय और उनके अन्य कार्यों के मद का भुगतान किया जाए. वहीं, सीएमओ ने कहा कि ज्यादातर पेमेंट हो चुका है. अब इनके आरोपों की जांच कराकर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

आशा बहुओं का हंगामा
आशा बहुओं का हंगामा

By

Published : Dec 27, 2022, 12:23 PM IST

कुशीनगर:मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सोमवार को आशा बहुओं ने प्रदर्शन किया. आरोप है कि बीते 6 माह से मानदेय और उनके द्वारा किए गए अन्य कार्यों के मद का भुकतान नहीं किया गया. कई बार ज्ञापन देने के बाद भी सीएमओ कार्यालय से पैसा नहीं रिलीज किए जाने से नाराज आशा बहुओं का प्रदर्शन कई घंटे तक चला. इसको लेकर आशा बहुएं सीएमओ से आर पार करने की स्थिति में दिख रही हैं. वहीं, सीएमओ सुरेश पटेरिया इस आरोपों को खारिज कर बेवजह परेशान करने की बात कह रहे है.

जिले भर की आशा बहुओं का प्रदर्शन सीएमओ सुरेश पटेरिया के खिलाफ तकरीबन 8 घंटे तक कार्यालय में चला. इस कारण सीएमओ खुद कार्यालय में ही 8 घंटे तक बैठे रहे. रात में प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर आशा बहुओं का प्रदर्शन समाप्त कराया. आशा बहुओं के संगठन की जिला अध्यक्ष रेनू राय ने बताया कि हमारा 6 महीने से मानदेव रुका हुआ है. साथ ही स्वास्थ्य महकमे द्वारा दिए गए अन्य मद के कामों का पेमेंट भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि पहले पांच बार ज्ञापन दिया. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. वे लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. इसलिए आशा बहुएं आज आरपार करने के लिए सीएमओ कार्यालय पर हैं. उन्होंने कहा कि उन लोगों का पैसा दिया जाए या सीएमओ सुरेश पटेरिया को जिले से हटा दिया जाए.

दुदही ब्लॉक से आई रीता पटेल ने कहा कि हम लोगों ने कई बार सीएमओ को ज्ञापन दिया. इसमें दो बार सीएमओ ने लिखित रूप से पेमेंट कराने का आश्वासन दिया. बावजूद उसके पेमेंट नहीं हुआ और अब सीएमओ एफआईआर कराने की धमकी दे रहे हैं. रीता पटेल ने कहा कि अगर आशा बहुओं का पैसा सरकार नहीं देना चाहती तो सीएमओ सुरेश पटेरिया को हटा दे. क्योंकि, ऐसे भ्रष्ट सीएमओ की हमें कोई जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें:आगरा में तहसीलदार की जांच में निर्दोष मिले लेखपाल और कानूनगो, एसडीएम ने निलंबन की कार्रवाई की रद्द

सीएमओ सुरेश पटेरिया ने बताया कि कुशीनगर प्रदेश के चौथे नंबर के जिलों में आता है. उनके द्वारा काफी हद तक पेमेंट कराया जा चुका है. आए दिन जिलेभर की आशा बहुएं यहां पर आकर हंगामा खड़ा कर रही हैं और जिले का नाम बदनाम कर रही हैं. साथ ही अधिकारियों की छवि भी खराब करने में लगी हुई हैं. इसलिए उन्होंने एसडीएम साहब और इंस्पेक्टर साहब को बुलाया है. साथ ही विभाग के खाते से जुड़े सभी कर्मचारियों को भी बुलाया है. आज इनके आरोपों की जांच कराकर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details