कुशीनगर:पड़रौना नगर के उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को कॉलेज गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका. छात्रों ने सभी सेमेस्टर परीक्षाओं में अतिरिक्त परीक्षा शुल्क लेने के विरोध में प्रदर्शन किया.
उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पडरौना (Udit Narayan Post Graduate College) के छात्रों ने स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा समाप्ति डेट के बाद दोबारा प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शुल्क में पन्द्रह सौ रुपये लेने का आरोप लगाया. साथ शुल्क जमा करने के लिए दो दिन निर्धारित किए गए और देर होने पर लेट शुल्क वसूलने से नाराज छात्रों ने सोमवार को कॉलेज के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका.
छात्रों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की. उधर छात्रों की नाराजगी और पुतला फूंकने की खबर को संज्ञान कॉलेज प्रशासन के तरफ से पंद्रह सौ रुपये शुल्क लिए जाने का आरोप को निराधार बताते हुए फीस जमा करने की तारीख भी बढ़ा दी.