उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीपीओ पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने लगाया अभद्रता का आरोप, अधिकारी ने किया इनकार - डीपीओ पर अभद्रता का आरोप

कुशीनगर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने डीपीओ पर कार्यालय में बुलाकर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. वहीं, डीपीओ ने कहा कि विभागीय जांच में कार्यवाही से बचने के लिए महिला ने झूठे आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 29, 2022, 10:20 PM IST

कुशीनगर: खड्डा ब्लॉक क ग्राम हथिया की आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने जिला प्रोविजन अधिकारी (डीपीओ) पर अभद्रता और जोर जबरदस्ती का आरोप लगाया है. महिला ने थानाध्यक्ष रविंद्र नगर को प्रार्थना पत्र देकर डीपीओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा दिए प्रार्थना पत्र के अनुसार बुधवार को कुशीनगर डीपीओ शैलेंद्र राय ने उसे अपने कार्यालय में बुलाया और उससे अश्लील बाते करने लगा. इतना ही नहीं डीपीओ ने उसके साथ अश्लील हरकतें भी की. पीड़िता ने कार्यालय में कार्यरत वीरेंद्र शर्मा संविदा लिपिक और एक अन्य व्यक्ति सिद्धार्थ पर भी डीपीओ के सहयोग में जबरदस्ती पेश आने के आरोप लगाए गए हैं.

आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि कुछ समय पहले उसने डीपीओ की करीबी प्रभारी सीडीपीओ मंजू देवी के खिलाफ स्ट्रिंग किया था, जिसमें वह ऑफिस में घूस ले रही थी. इस मामले में डीपीओ ने पहले काफी लंबा समय लिया. जब मीडिया में दोबारा बात उठी तब डीपीओ ने कार्रवाई की. इसी मामले को लेकर डीपीओ शैलेंद्र राय अक्सर उसके आंगनबाड़ी केंद्र पर जांच करने आते हैं और परेशान करने के लिए बार-बार उसे ऑफिस बुलाते हैं. पीड़िता का आरोप है कि डीपीओ ने कई बार शारीरिक शोषण करने का भी प्रयास किया. जब उसने इसका विरोध किया तो वह उससे नाराज हो गया और बुधवार को उसके साथ अभद्रता की. पीड़िता ने कहा कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे कभी-कभी आत्महत्या करने का मन हो जाता है. पर परिवार को देखकर रुक जाती हूं.

वहीं, इस संदर्भ में डीपीओ शैलेंद्र राय ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ स्थानीय लोगों ने तमाम शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिसकी जांच में वह दोषी पाई गई है. पूर्व में भी इनके विरुद्ध टर्मिनेशन की कार्रवाई होने ही जा रही थी तो इसी प्रकार के नाटकीय घटनाक्रम को लेकर स्वयं को बचाती रही. इस बार भी इस तरह के अनर्गल आरोप लगाकर स्वयं को बचाने की कोशिश कर रही हैं. चूंकि इस प्रकार के आरोप उन्होंने पहले भी लगाया था, इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए कार्यालय के बाहर से ही अपनी बात कहने के लिए कहा गया था. महिला मनगढ़ंत आरोप लगाकर बचने की कोशिश कर रही है. इस प्रकरण के संदर्भ में उच्चाधिकारियों को भी पूर्व से जानकारी है.

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रविन्द्र नगर धनवीर सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस डीपीओ कार्यालय पहुंची. उनके द्वारा उक्त महिला पर भी कई आरोप लगाए गए हैं. यह प्रकरण जांच का विषय है.

यह भी पढ़ें:सिपाही ने गाली देते हुए व्यापारी को जमीन पर गिराकर जमकर पीटा, Video viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details