कुशीनगर: बुधवार को बीजेपी जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया गया. नामांकन के बाद वर्तमान जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शाही ने बताया कि पहले चुनाव में इस प्रकार की गहमागहमी नहीं होती थी, लेकिन बदलते परिदृश्य में जो कुछ हो रहा है, उसमें कार्यकार्ताओं की मनःस्थिति ठीक नहीं दिख रही है.
शाही ने कहा कि पार्टी में लोकतंत्र स्थापित रहे, इसके लिए मीडिया ने भी पार्टी गतिविधियों पर नजर रखा है. इसके लिए मैं बधाई देता हूं, साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के घटनाक्रम का प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री और पार्टी के जिम्मेवार लोगों ने संज्ञान लिया है.
जिलाध्यक्ष सहित 23 लोगों ने भरा नामांकन
ऐसा पहली बार हुआ है, जब भाजपा के संगठन के चुनाव में धनबल हावी रहा. पूर्व चिन्हित वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए उन्हें घर से एक दिन पहले ही उठाने की घटना भी सामने आई थी. फिलहाल, सम्पूर्ण घटनाक्रम के बीच वर्तमान जिलाध्यक्ष सहित 23 अन्य लोगों ने अपना नामांकन कर पार्टी नेतृत्व को सचेत कर दिया है.