उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा, ठेकेदार और कोटेदार नहीं बन सकेंगे पदाधिकारी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में भाजपा संगठन के चुनाव में धनबल और जनबल का प्रभाव देखा गया. पद हथियाने की होड़ में लगे लोगों को सीख देते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि ठेकेदार और कोटेदारों को पार्टी संगठन में कोई पद मिलने वाला नहीं है.

भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शाही.

By

Published : Nov 21, 2019, 2:15 AM IST

कुशीनगर: बुधवार को बीजेपी जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया गया. नामांकन के बाद वर्तमान जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शाही ने बताया कि पहले चुनाव में इस प्रकार की गहमागहमी नहीं होती थी, लेकिन बदलते परिदृश्य में जो कुछ हो रहा है, उसमें कार्यकार्ताओं की मनःस्थिति ठीक नहीं दिख रही है.

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते भाजपा जिलाध्यक्ष.
'दो दिन के घटनाक्रम को देखकर आहत हूं'
संगठन के चुनाव में खुलेआम पैसे के बोलबाले और मतदाताओं को उठाने की घटना से जुड़े एक प्रश्न पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्वीकार करते हुए कहा कि पिछले दो दिन के घटनाक्रम को देखकर वह आहत हैं. ऐसे में पार्टी ने तय कर रखा है कि किसी भी पद पर ठेकेदार और कोटेदार नहीं होंगे.

शाही ने कहा कि पार्टी में लोकतंत्र स्थापित रहे, इसके लिए मीडिया ने भी पार्टी गतिविधियों पर नजर रखा है. इसके लिए मैं बधाई देता हूं, साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के घटनाक्रम का प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री और पार्टी के जिम्मेवार लोगों ने संज्ञान लिया है.
जिलाध्यक्ष सहित 23 लोगों ने भरा नामांकन
ऐसा पहली बार हुआ है, जब भाजपा के संगठन के चुनाव में धनबल हावी रहा. पूर्व चिन्हित वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए उन्हें घर से एक दिन पहले ही उठाने की घटना भी सामने आई थी. फिलहाल, सम्पूर्ण घटनाक्रम के बीच वर्तमान जिलाध्यक्ष सहित 23 अन्य लोगों ने अपना नामांकन कर पार्टी नेतृत्व को सचेत कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details