कुशीनगर: 28वीं राजा इंद्रजीत प्रताप शाही आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में नेपाल की टीम ने गोरखपुर को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. वहीं इस प्रतियोगिता में नेपाल के निशान ने राणा मैन आफ द मैच और गोरखपुर के निशु थापा ने मैन आफ द सिरीज का खिताब अपने नाम किया. बता दें कि फतेह मेमोरियल इंटर कॉलेज के मैदान में इस प्रतियोगिता का आयोजन तमकुहीराज ट्रान्सपोर्ट क्लब की ओर से किया गया था.
इस प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर व बुद्ध भूमि फुटबाल एकेडमी रूपनदेही नेपाल के बीच खेला गया. खेल के शुरुआत से ही दोनों टीमो ने बेहद रोमांचक प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर हमले किए. लेकिन खेल के 15वें मिनट में नेपाल के पूर्ण बहादुर ने शानदार गोल मारकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. इसके बाद दोनों ही टीमें लगातार गोल के लिए जूझती रहीं, लेकिन खेल के अंत तक दूसरा गोल नहीं हो सका. इस तरह नेपाल की टीम गोरखपुर को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने उकेरी कलाकृतियां, सीनियर में श्रुति तो जूनियर में प्राची को पहला स्थान