उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का उद्घाटन करने नहीं बल्कि बेचने से पहले देखने आए थेः अखिलेश यादव - कुशीनगर समाचार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गोरखपुर के बाद कुशीनगर पहुंचे. यहां अखिलेश यादव ने जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कुशीनगर पहुंचे अखिलेश यादव.
कुशीनगर पहुंचे अखिलेश यादव.

By

Published : Nov 13, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 6:58 PM IST

कुशीनगरःसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गोरखपुर के बाद कुशीनगर पहुंचे. अखिलेश यादव का रथ हाटा विधानसभा के झागा बाजार में पहुंचा तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. अखिलेश यादव ने देर से पहुंचने के बाद भी जमी भीड़ को देखकर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.

अपने रथ से जनसमूह को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार जमकर निशाना साधा और अपने शासनकाल की उपलब्धियां गिनाईं. भीड़ देखकर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के जाने और समाजवादियों के आने का दिन आ गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दावा किया था कि हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई जहाज से चलने का मौका मिलेगा. लेकिन पेट्रोल महंगा होने से लोग बाइक से भी नही चल पा रहे हैं.

अखिलेश यादव ने जनता को किया संबोधित.

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे अन्नदाता किसान हैं, जो हमारा पेट भरते हैं लेकिन जब अपनी मांग को लेकर पहुंचे तो उन्हें जीप से कुचल दिया जाता है. इस बार किसान उनकी गाड़ियों को जबाब देंगे. उन्होंने कहा कि खाद आज बोरी से गायब है और किसान खाद के लिए परेशान है. वहीं, किसानों के गन्ने का भुगतान भी इस सरकार में नहीं किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-योगी के गढ़ में अखिलेश बोले- जिन लोगों ने यूपी को पीछे ढकेला उनका सफाया तय

अखिलेश ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत में एक ईस्ट इंडिया कंपनी आई थी, पूरे देश को गुलाम बना दिया. यही काम अब भाजपा की सरकार रही है. भाजपा लगातार सरकारी संस्थानों को बेचती जा रही है, साथियों इससे बचकर रहना. अखिलेश ने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट समाजवादियों की देन है. प्रधानमंत्री मोदी इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करने नहीं बल्कि बेचने से पहले देखने आए थे.

अखिलेश यादव का रथ पहुंचा कुशीनगर.

अखिलेश यादव ने कहा कि हमने छात्र- छात्राओं को लैपटॉप दिया था, लेकिन बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) को लैपटॉप चलाना नहीं आता है. समाजवादी पार्टी की सरकार में विधवा, बेसहारा मां-बहनों को पेंशन दिया था. लेकिन भाजपा सरकार में सिर्फ जनता के साथ धोखा हुआ है.

Last Updated : Nov 13, 2021, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details