कुशीनगरःसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गोरखपुर के बाद कुशीनगर पहुंचे. अखिलेश यादव का रथ हाटा विधानसभा के झागा बाजार में पहुंचा तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. अखिलेश यादव ने देर से पहुंचने के बाद भी जमी भीड़ को देखकर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.
अपने रथ से जनसमूह को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार जमकर निशाना साधा और अपने शासनकाल की उपलब्धियां गिनाईं. भीड़ देखकर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के जाने और समाजवादियों के आने का दिन आ गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दावा किया था कि हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई जहाज से चलने का मौका मिलेगा. लेकिन पेट्रोल महंगा होने से लोग बाइक से भी नही चल पा रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे अन्नदाता किसान हैं, जो हमारा पेट भरते हैं लेकिन जब अपनी मांग को लेकर पहुंचे तो उन्हें जीप से कुचल दिया जाता है. इस बार किसान उनकी गाड़ियों को जबाब देंगे. उन्होंने कहा कि खाद आज बोरी से गायब है और किसान खाद के लिए परेशान है. वहीं, किसानों के गन्ने का भुगतान भी इस सरकार में नहीं किया जा रहा है.