कुशीनगर: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा का रविवार को नौरंगिया स्थित हाल में नागरिक अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एके शर्मा ने क्षेत्र में विकास के कीर्तिमान स्थापित कर बुद्ध की धरा को पुनः प्रतिष्टित करने का भरोसा दिलाया. एके शर्मा ने कहा, विकास केवल कहने से नहीं होगा बल्कि हमें विकास के माध्यम और मानकों को पहचानना होगा. मेरी ये कोशिश है कि हर जिला स्वतंत्रता के 75 साल में अपने जिले के लिये 75 काम पहचान सके. उन्होंने कहा कि एक-एक करके उनपर काम होना शुरू हो तो विकास के लक्ष्य आसानी से पूरे किए का सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सांस्कृतिक मूल्यों के आधार पर रामराज्य की स्थापना करने की तरफ अग्रसर है. ये अवधारणा तभी पूरी होगी जब हमारा और आपका विकास हो.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा का स्वागत. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे इसी बुद्ध, महाबीर की धरती से होने के कारण आपके ही हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि पूर्वांचल विकास की दौड़ में अन्य क्षेत्रों से पिछड़ा है. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष के बाद भी ऐसी दशा को थोड़ा सा सहयोग कर बदला जा सकता है. एके शर्मा ने कहा कि दुनिया के बहुत देश है जहां बुद्ध की मान्यता है और वो लोग यहां आना चाहते हैं. इसलिए कुशीनगर में पर्यटन की सुविधाओं में जो कमियां हों, ऐसी 5 चीजें तलाश कीजिए. इससे पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं पैदा होंगी. उन्होंने आगे कहा, जब मैं MSME में था तब लोगों ने कहा कि हल्दी की प्रोसेसिंग के लिये तराई क्षेत्र में उद्योग लगाना चाहिए. तब मुझे पता चला कि कुशीनगर इलाके की हल्दी गुणवान है. इस तरफ ध्यान दिया जाए तो घर बैठे-बैठे हल्दी की कई गुना ज्यादा कीमत मिल सकेगी.उन्होंने बताया कि उनके केंद्र में तैनाती के दौरान पता चला कि तराई में पाई जाने वाली हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व अच्छी खासी पाई जाती है. जिसपर विचार करने पर पाया गया कि इसकी प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर किसानो की आमदनी में बृद्धि की जा सकती है. आजादी के 75वी वर्षगांठ पर हर जिले में 75 जरूरतों को सूचीबद्ध कर उनमे कार्य किया जाय तो अपेक्षित प्रगति पाई जा सकती है. इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परिवार संग उतारी रामलला की आरती, टेका माथा
एके शर्मा ने कहा कि गुजरात में आलू की पैदावार खूब होती है. उस वक्त छोटे साइज के आलू पैदा होते थे और विदेशी फूड रेस्टोरेंट में बड़े साइज के आलू की जरूरत होती थी. पीएम मोदी की पहल से वहां बड़े साइज के आलू की पैदावार होने लगी और किसानों की इनकम बढ़ी. केले को लेकर भी ऐसे बहुत सारे प्लान बनाये जा सकते हैं. हर चीज की मूल्य वृद्धि हो सकती है और हमारी आमदनी बढ़ सकती है. प्रधानमंत्री ने किसानों की आमदनी बढ़ाने की सिर्फ बात नहीं की बल्कि करके दिखाया है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीयसांसद विजय कुमार दुबे व जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा ने उन्हें पूर्वांचल के लाल, अपनी माटी की उपज बताया. कुमार शर्मा के साथ पधारे सभापति उप्र सहकारी ग्रामविकास बैंक संतराज यादव का सांसद विजय कुमार दुबे, विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक रेल परामर्श समिति सदस्य दीपलाल भारती आदि ने स्वागत किया.