कुशीनगरः सूबे का तीसरा सबसे बड़ा कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कई मायनों में गोरखपुर एयरपोर्ट से एडवांस है. यह प्रदेश का न सिर्फ सबसे बड़ा रनवे वाला हवाई अड्डा है बल्कि यहां नाइट लैंडिंग की भी पूरी व्यवस्था है. अभी एहतियातन सिर्फ विजुअल (दिन में) टेकऑफ और लैंडिंग की अनुमति दी गई है. ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन नाइट लैंडिंग की तैयारियों में अभी से जुट गया है. संभव है कि अगले तीन महीने में यहां से नाइट टेकऑफ और लैंडिंग की भी अनुमित मिल जाएगी.
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अभी सुबह आठ बजे से शाम 5ः30 बजे तक लैंडिंग और टेकऑफ की अनुमति है. नाइट लैंडिंग की अनुमति मिलने के बाद यहां से रात दस बजे तक उड़ानें शुरू हो जाएंगी. स्पाइस जेट ने 26 नवंबर से जो शेड्यूल जारी किया है, उसमें सबसे पहली फ्लाइट दिल्ली की दोपहर 1ः35 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचेगी और अंतिम फ्लाइट 3ः25 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी.
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई की सेवा शुरू होने के बाद बिहार के गया और प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए भी उड़ान का शेड्यूल जल्द जारी होने की संभावना है. उड़ान स्कीम में शामिल ये दोनों उड़ानें कम किराए के साथ ही यात्रियों के लिए सुविधाजनक भी होंगी.