कुशीनगर: जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के पिपरा मुस्तकिल अगरवा गांव में प्रशासन के आदेशों को दरकिनार कर युवाओं ने मोहर्रम का जुलूस निकाला. वहीं ईटीवी भारत पर इस खबर के प्रकाशित होने के बाद इसका बड़ा असर देखने को मिला है. पुलिस ने जुलूस निकालने वाले 12 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए इनमें से आठ लोगों की गिरफ्तारी की है. एसपी ने चौकी इंचार्ज और बीट आरक्षी को निलम्बित कर घटनाक्रम की जांच कराने की बात कही है.
बता दें कि सेवरही क्षेत्र के पिपरा मुस्तकिल अगरवा गांव में प्रतिबन्ध के बावजूद मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. इस दौरान युवाओं ने गांव का भ्रमण किया. युवाओं ने अखाड़ा खेलने के बीच भीड़ के बीच करतब भी दिखाया. कोरोना संक्रमण के प्रभाव को दरकिनार कर गांव के जूनियर हाईस्कूल के पास जुलूस के मिलान का कार्यक्रम भी हुआ. जुलूस खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा की गईं.