उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: स्मार्टफोन वितरण में छात्रों से उगाही करने वाले लिपिक पर कार्रवाई, DIOS ने बैठाई जांच

कुशीनगर में पडरौना के लक्ष्मीपुर स्थित एपी महाविद्यालय में योगी सरकार के स्मार्टफोन वितरण में छात्रों से धन उगाही के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच बैठा दी है. वहीं, महाविद्यालय ने रुपये लेने वाले आरोपी लिपिक को निकाल दिया है.

By

Published : May 18, 2022, 1:37 PM IST

Updated : May 18, 2022, 3:49 PM IST

कुशीनगर
कुशीनगर

कुशीनगर: पडरौना के लक्ष्मीपुर स्थित एपी महाविद्यालय में योगी सरकार के स्मार्टफोन वितरण में छात्रों से धन उगाही के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच बैठा दी है. वहीं, महाविद्यालय ने रुपये लेने वाले लिपिक को निकाल दिया है और छात्रों से लिए गए रुपये भी वापस कराए गए हैं.

जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर के एपी. महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम था. भाजपा पार्टी के सदर विधायक मनीष जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को स्मार्टफोन वितरण करने के लिए आमंत्रित थे. एबीवीपी के छात्र नेताओं को पता चला कि महाविद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों से स्मार्टफोन के नाम पर एक-एक हजार रुपये की अवैध वसूली की हैं. एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस पर महाविद्यालय प्रबंधन ने लिपिक को निकाल दिया. वहीं, छात्रों के पैसे भी वापस कराए.

लक्ष्मीपुर के एपी. महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम था.

एबीवीपी से जुड़े छात्रनेता धवन जायसवाल ने बताया कि दुदही के सरस्वती विश्वनाथ महाविद्यालय और लक्ष्मीपुर के एपी महाविद्यालय में छात्रों से एक-एक हजार रुपये लेने की पुष्टि हुईं. सरकार के निःशुल्क वितरण को भी जिले के एक-दो महाविद्यालय को छोड़ बाकी सभी जगह अवैध वसूली की जा रही. ऐसा करके सरकार को बदनाम किया जा रहा. छात्रनेता अभिषेक ने बताया कि ऐसे ही छात्रों से वसूली के मामले कई जगह से आ रहे हैं.

एपी महाविद्यालय के संचालक जाकिर हुसैन ने बताया कि एबीवीपी के छात्रों का आरोप है. उससे पहले महाविद्यालय के किसी छात्र ने पैसे लेने की कोई बात नहीं बताई थी. एक लिपिक ने कुछ बच्चों से पैसे लेने की हरकत की थी. उसे निकाल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. सभी बच्चों के पैसे भी वापस किये जा चुके हैं. बाकी शासन की मंशा के अनुरुप ही निःशुल्क वितरण हो रहा.

कुशीनगर जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन वर्मा ने बताया कि कुशीनगर में 8,860 बच्चों को स्मार्टफोन बाटे जाने हैं. संबंधित विद्यालय को स्मार्टफोन भेज दिए गए हैं. एपी महाविद्यालय के खिलाफ पैसे लेने की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है.

इसे भी पढे़ं-दो मेडिकल कॉलेजों के छात्रों को मिला एक ही सेट का प्रश्नपत्र, कुलपति ने बताई 'गलती'

Last Updated : May 18, 2022, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details