कुशीनगर: पडरौना के लक्ष्मीपुर स्थित एपी महाविद्यालय में योगी सरकार के स्मार्टफोन वितरण में छात्रों से धन उगाही के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच बैठा दी है. वहीं, महाविद्यालय ने रुपये लेने वाले लिपिक को निकाल दिया है और छात्रों से लिए गए रुपये भी वापस कराए गए हैं.
जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर के एपी. महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम था. भाजपा पार्टी के सदर विधायक मनीष जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को स्मार्टफोन वितरण करने के लिए आमंत्रित थे. एबीवीपी के छात्र नेताओं को पता चला कि महाविद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों से स्मार्टफोन के नाम पर एक-एक हजार रुपये की अवैध वसूली की हैं. एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस पर महाविद्यालय प्रबंधन ने लिपिक को निकाल दिया. वहीं, छात्रों के पैसे भी वापस कराए.
एबीवीपी से जुड़े छात्रनेता धवन जायसवाल ने बताया कि दुदही के सरस्वती विश्वनाथ महाविद्यालय और लक्ष्मीपुर के एपी महाविद्यालय में छात्रों से एक-एक हजार रुपये लेने की पुष्टि हुईं. सरकार के निःशुल्क वितरण को भी जिले के एक-दो महाविद्यालय को छोड़ बाकी सभी जगह अवैध वसूली की जा रही. ऐसा करके सरकार को बदनाम किया जा रहा. छात्रनेता अभिषेक ने बताया कि ऐसे ही छात्रों से वसूली के मामले कई जगह से आ रहे हैं.