उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में बस की टक्कर से युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल - कुशीनगर हाइवे पर हादसा

यूपी के कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि बाइक पर बैठा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

accident in Kushinagar
accident in Kushinagar

By

Published : Apr 14, 2023, 3:28 PM IST

कुशीनगर:जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ. पकवाइनार चौराहे पर निजी बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गयी. जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सीएचसी कसया भिजवाया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई.

मिली जानकारी के अनुसार हेतिमपुर भैसहा निवासी विजय साहनी (16) पुत्र कन्हैया और बिट्टू राजभर (18) पुत्र रामाकांत शुक्रवार को कसया से हेतिमपुर बाइक से जा रहे थे. तभी नेशनल हाइवे 28 के पकवाइनार चौराहे पर एक बस सवारी उतार रहा था. बाइक सवार दाहिने से निकल रहे थे कि तभी पीछे से आ रही दूसरी प्राइवेट बस ने पीछे से ठोकर मार दिया. बस की चपेट में आने से बिट्टू राजभर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि विजय साहनी गम्भीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने घायल को सीएचसी कसया भिजवाया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक हेलमेट नहीं पहने थे. हादसे की सूचना मिलते ही कसया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया. एसआई अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मृतक और घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे. बिट्टू की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें-औरैया में भीषण सड़क हादसा, वाहन की टक्कर से दवा लेने जा रहे मोपेड सवार दंपत्ति की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details