कुशीनगर:जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक युवती की मौत हो गई. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. शनिवार को क्षेत्र के नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर स्थित पचपेड़ा गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत होने के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर गए. इसी दौरान बाइक से गिरी युवती बगल से गुजर रही चार पहिया गाड़ी की चपेट में आ गई. इससे उसकी मौत हो गई. हालांकि इस दौरान बाइक पर सवार एक छोटी बच्ची बिलकुल सुरक्षित बच गई.
जानकारी के अनुसार, खोटही दीवान टोला का अरबाज (18) बाइक से रेहान (12) और अकरम (12) के साथ इलाज के लिए पकड़ियार जा रहा था. पचफेड़ा गांव के बगही कुटी मोड़ तक पहुंचा ही था कि सामने से आ रही बाइक सवारों से उनकी सीधी टक्कर हो गई. दूसरी बाइक पर घिनहुआ निवासी मोहन (18) अपनी साली सरिता और छोटी भतीजी नैनी के साथ था.