उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ABVP ने फूंका कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पुतला, ट्विटर पर की थी ये टिप्पणी - kushinagar news

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और तमकुही विधायक के सेवरही स्थित आवास के सामने पुतला जलाया. आरोप है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को गुंडा कहकर संबोधित किया है.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फूंका अजय कुमार लल्लू का पुतला
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फूंका अजय कुमार लल्लू का पुतला

By

Published : Apr 12, 2021, 7:34 AM IST

कुशीनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं को गुंडा कहने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. रविवार को आक्रोशित एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और तमकुही विधायक के सेवरही स्थित आवास के सामने नारेबाजी कर पुतला जलाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को थाने ले गई.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फूंका अजय कुमार लल्लू का पुतला
एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन कर फूंका पुतला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सागर जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता सेवरही कस्बे में स्थित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आवास पर पहुंचे. ये लोग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की आरएसएस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ की गई टिप्पणी से नाराज थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी और अजय कुमार लल्लू के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने लगी. कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष अमित कुमार बंटी ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध जताने का हक सभी को है, लेकिन पुतला फूंकने के बाद विधायक के आवास में तोड़फोड़ करना निंदनीय है. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने इस आरोप को निराधार बताते हुए कांग्रेस समर्थकों पर उन्हें पीटने का आरोप लगाया है.
ट्विटर के इस पोस्ट का हुआ विरोध
ट्विटर की इस पोस्ट का हुआ विरोध10 अप्रैल को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान सेवरही विधायक अजय कुमार लल्लू के ट्वीटर अकॉउंट से एक पोस्ट की गई. इसमें लिखा गया था कि 'संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में हार की बौखलाहट देख एबीपीवी और संघ के पाले गुंडों ने NSUI अध्यक्ष @AkhileshInc की कार पर जानलेवा हमला किया. भाजपा सरकार के शह पर ABVP हिंसा को अपना अधिकार समझती है. सनद रहे गांधी की विचारधारा के लोग डरेंगे नहीं, लड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें-भ्रष्टाचार के खिलाफ ABVP के छात्रों ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस समर्थकों पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप
पुलिस हंगामे के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं को थाने ले गई. सीओ फूलचंद्र कन्नौजिया ने बताया कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस समर्थकों पर उन्हें पीटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. सभी ने कार्रवाई की भी मांग की है. दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details