उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार के लोग झूठे, जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं कियाः अबू आसिम आजमी - अबू आसिम आजमी पहुंचे कुशीनगर

यूपी के कुशीनगर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे महाराष्ट्र सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू असिम आजमी ने भाजपा सरकार और ओवैसी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान आजमी ने ETV BHARAT से खास बातचीत की. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश.

महाराष्ट्र सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू असिम आजमी.
महाराष्ट्र सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू असिम आजमी.

By

Published : Aug 26, 2021, 9:21 PM IST

कुशीनगर:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपनी कैम्पेनिंग तेज कर दी है. इसी कड़ी में सपा के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू असिम आजमी (Abu Asim Azmi) ने गुरुवार को कुशीनगर का दौर किया. इस दौरान उन्होंने कसया नगर में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखा हमला किया. इस दौरान आजमी ने अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को किसी के बहकावे में नहीं आने की बात करते हुए एक बार फिर समाजवादी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में वोट करने की अपील की. कार्यक्रम के बाद अध्यक्ष अबू असिम आजमी ने ETV BHARAT से खास बातचीत की.

महाराष्ट्र सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू असिम आजमी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू असिम आजमी ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों ने यूपी में लॉ एंड आर्डर खराब कर दिया है. गंगा में लाशें से बह रही हैं, लोगों को दवाइयां नहीं मिली. उन्होंने कहा कि जो लोग झूठ बोलकर सत्ता में बैठे थे, उनको हटाकर समाजवादी पार्टी को लाने के लिए लगातार मेहनत कर रहा हूं.

सरकार द्वारा लाई गई योजना हर हाथ रोजगार के सवाल पर अबू असिम आजमी ने कहा कि मरने वालों की तौबा कबूल नहीं होती है. इससे पहले ही तौबा कर लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यूपी यह योजना बेवकूफ बनाने की बात है. भाजपा सरकार के झूठे लोग हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार 4 लोगों को पैसे देकर खड़ा कर देंगे कि मुझे बहुत कुछ मिल गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पूरी तरह से देश को बर्बाद कर दिया है.

भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी का वादा किया था, जो आज तक नहीं हुई. हर साल दो करोड़ हर रोजगार देना का वादा भी पूरा नहीं किया. अबू आसिम आजमी ने कहा कि नोटबंदी से ब्लैक मनी खत्म होने का दावा था पर वह बढ़ गई. यह सब देखते हुए इस बार भाजपा को हटाना है, क्योंकि यह जो लॉलीपॉप दे रहे हैं वह पहले भी दिया था. एक सवाल का जवाब देते हुए आजमी ने कहा कि मैं लोगों को समझा रहा हूं. अगर लोग महंगाई में रहना चाहते हैं और देश में लॉ एंड आर्डर खत्म करना चाहते हैं तो हमारी बात नहीं समझेंगे. अगर लोगों को इन सबसे बचना है तो इस सरकार को बदलना होगा और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना होगा.

इसे भी पढ़ें-यूपी में रेप और हत्या की घटनाएं बढ़ीं: अबू आसिम आजमी

वहीं, कसया नगर में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अबू असिम आजमी ने ओवैसी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि जो लोग अल्पसंख्यकों के इस समय नेता बनाने आ रहे हैं वह मुसलमान भाई को वोट देने के लिए सिर्फ गुमराह कर रहे हैं. क्योंकि इससे अल्पसंख्यकों का वोट बंट जाएगा और अधिकतर सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details