उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कुशीनगर: कोविड-19 का पहला मामला आया सामने, लड़की में कोरोना वायरस की पुष्टि

By

Published : May 5, 2020, 4:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक लड़की कोविड-19 संक्रमित पायी गई है. एहतियातन पूरे गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सैनिटाइज किया जा रहा है.

हाटा क्षेत्र में एक लड़की में कोरोना वायरस की पुष्टि.
हाटा क्षेत्र में एक लड़की में कोरोना वायरस की पुष्टि.

कुशीनगर:हाटा क्षेत्र निवासी एक लड़की की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में सनसनी मची हुई है. जिला प्रशासन ने एहतियातन संक्रमित मरीज के गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. साथ ही पूरे गांव को सैनिटाइज कराने का काम युद्ध स्तर पर छेड़ दिया गया है.

कुशीनगर में पहला कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप.

गोरखपुर के मण्डलायुक्त ने लिया गांव का जायजा

जिले में कोरोना वायरस का यह पहला मामला है. वहींसंक्रमित मरीज की सूचना पाकर गोरखपुर के मण्डलायुक्त जयंत नार्लिकर ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सीएमओ डॉ. एन पी गुप्ता ने खुद फोन कर ईटीवी भारत को सूचना दी. हालांकि गोरखपुर के मण्डलायुक्त और डीआईजी रेंज राजेश डी मोदक सहित जिले के सभी प्रमुख अधिकारी हाटा गांव पहुंच गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details