उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोचिंग से लौटते समय 7 वर्षीय मासूम लापता

कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र में कोचिंग से लौटते समय 7 वर्षीय मासूम लापता हो गया. परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को लिखित सूचना दी है. सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी है.

लापता मासूम आदित्य वर्मा.
लापता मासूम आदित्य वर्मा.

By

Published : Dec 30, 2020, 9:23 PM IST

कुशीनगर: पटहेरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरेया बुजुर्ग के टोला रामकोला चट्टी निवासी अजित वर्मा का इकलौता 7 वर्षीय मासूम बेटा आदित्य वर्मा कोचिंग से लौटते समय लापता हो गया. बहुत देर तलाश करने के बाद भी जब मासूम नहीं मिला तो परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को लिखित सूचना दी. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मासूम की तलाश शुरू कर दी है.

नहीं लगा मासूम का सुराग
कोचिंग पढ़ने के लिए मासूम आदित्य प्रतिदिन की तरह हौदा नारायनपुर की सम्राट एजुकेशनल एकेडमी गया था. वह समय पर घर नहीं लौटा तो मासूम की मां सबिता देवी ने उसकी टीचर को फोन किया. टीचर ने बताया कि सभी बच्चों को घर भेज दिया गया है. इसके बाद सबिता ने परिवार के अन्य लोगों को साथ लेकर बेटे की तलाश शुरू कर दी. कोचिंग में पहुंचकर भी पूछताछ की, लेकिन मासूम का सुराग नहीं लगा.

लोगों ने मोटरसाइकिल के बारे में बताया
उसी दौरान बगल के खेत में काम करने वाले कुछ लोगों ने बताया कि दो लोग मोटरसाइकिल पर बच्चे को बैठाकर ले गए हैं. इस सूचना के बाद बच्चे के परिजनों ने लिखित सूचना पटहेरवा थाने को दी. अपहरण की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी समउर बाजार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी.

थानाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने बताया कि बच्चे के गायब होने की तहरीर मिली है. FIR दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही बच्चे का पता लगा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details