उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: सदस्यता अभियान में 500 लोग बने सपाई, ये अपील की गई - sp membership campaign

कुशीनगर में सपा ने सदस्यता अभियान में 500 लोगों को सदस्यता दिलाई. सपा ने सभी जाति और धर्म के लोगों को जोड़ने की अपील की जा रही है.

etv bharat
सपा का सदस्यता अभियान

By

Published : Aug 6, 2022, 9:12 PM IST

कुशीनगर: विधानसभा कुशीनगर क्षेत्र के टेकुआटार में शनिवार को समाजवादी पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले में बीते चुनाव में मिली हार के बाद सपा ने अब अपनी पार्टी में कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है. इस कार्यक्रम के दौरान सपा नेताओं ने लगभग पांच सौ नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने की बात कही.

सपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी मिठाई लाल भारती रहे. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से सभी जाति एवं धर्म के लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने का काम करें. इस बार कुशीनगर विधानसभा में सपा को ऐतिहासिक मत मिले थे. उसी तरह से ऐतिहासिक कार्यकर्ताओं की फौज होनी चाहिए.

सदस्यता लेते कार्यकर्ता

कुशीनगर विधनसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेश प्रताप राव ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं. इन्ही के बदौलत आने वाले समय में सत्ता में आया जा सकता है. सभी अपने जुझारु साथियों से अपील करते हुए कहा कि सभी वर्ग एवं समुदाय के लोगों को अधिक से अधिक सदस्यता दिलाकर इस विधानसभा की ओर से विशेष संदेश देने का कार्य किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र यादव व संचालन सिकंदर आलम ने किया.


यह भी पढ़ें:कुशीनगर: जिले में भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ

कार्यक्रम को उग्रसेन यादव, राजेश पांडेय, पुरंदर यादव, प्रदीप सिंह,भूपेंद्र सिंह, एनुल हक,शमसाद, राधेश्याम आदि ने संबोधित किया. इस दौरान जनार्डन यादव, अमेरिकन, धर्मवीर, गेंदा सिंह, हरेंद्र यादव, प्रसून, उमाशंकर, संतोष राव, अरशद खान आदि मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details