कुशीनगर: विधानसभा कुशीनगर क्षेत्र के टेकुआटार में शनिवार को समाजवादी पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले में बीते चुनाव में मिली हार के बाद सपा ने अब अपनी पार्टी में कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है. इस कार्यक्रम के दौरान सपा नेताओं ने लगभग पांच सौ नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने की बात कही.
सपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी मिठाई लाल भारती रहे. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से सभी जाति एवं धर्म के लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने का काम करें. इस बार कुशीनगर विधानसभा में सपा को ऐतिहासिक मत मिले थे. उसी तरह से ऐतिहासिक कार्यकर्ताओं की फौज होनी चाहिए.
कुशीनगर विधनसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेश प्रताप राव ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं. इन्ही के बदौलत आने वाले समय में सत्ता में आया जा सकता है. सभी अपने जुझारु साथियों से अपील करते हुए कहा कि सभी वर्ग एवं समुदाय के लोगों को अधिक से अधिक सदस्यता दिलाकर इस विधानसभा की ओर से विशेष संदेश देने का कार्य किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र यादव व संचालन सिकंदर आलम ने किया.