उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में तालाब में डूबकर मासूम की मौत, घर के बाहर निकला था खेलने - कुशीनगर में तालाब में डूबा मासूम

कुशीनगर में 4 साल के मासूम का शव तालाब में तैरता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया. मासूम घर के बाहर खेलने निकला था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
4 साल के मासूम की तालाब में डूबने से मौत

By

Published : Dec 29, 2022, 5:35 PM IST

कुशीनगरः कप्तानगंज थाना क्षेत्र के माथौली बाजार में बुधवार को एक मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई. तालाब में मासूम का शव देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. इकलौती संतान की मौत की खबर सुनकर मां बाप का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना कप्तानगंज थाना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि नगर पंचायत माथौली बाजार के निवासी मधुसूदन का एकलौता बेटा भोला (4) खेलने के लिए घर के बाहर निकल गया था. कुछ देर बाद जब घर वालों ने भोला को नहीं देखा तो उन्हें उसकी चिंता हुई. परिजनों ने भोला की तलाश शुरू की. आस-पड़ोस में भी जाकर पूछा मगर उसका कहीं पता नहीं चला. इसी बीच देर शाम पड़ोस की महिला जब मधुसूदन के घर के पास ही स्थित एक तालाब की तरफ गयी, वहां तालाब में उसने भोला का स्वेटर पानी में डूबा हुआ दिखा. महिला ने आसपास लोगों को इस बारे में बताया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ ग्रामीण पानी में उतरे तो देखा कि मासूम भोला मृत अवस्था में पानी के अंदर पड़ा हुआ है. पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के तहरीर के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों का कहना है कि मधुसूदन के घर से कुछ ही दूरी पर मौजूद इस तालाब में भोला खेलता हुए गिर गया होगा. मधुसूदन दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है. मासूम भोला की मौत की खबर सुनकर आस-पड़ोस के लोगों में भी गम का मौहाल है.

ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, अखिलेश यादव ओबीसी की नहीं बल्कि परिवार की राजनीति करते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details