कुशीनगरः कप्तानगंज थाना क्षेत्र के माथौली बाजार में बुधवार को एक मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई. तालाब में मासूम का शव देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. इकलौती संतान की मौत की खबर सुनकर मां बाप का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना कप्तानगंज थाना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि नगर पंचायत माथौली बाजार के निवासी मधुसूदन का एकलौता बेटा भोला (4) खेलने के लिए घर के बाहर निकल गया था. कुछ देर बाद जब घर वालों ने भोला को नहीं देखा तो उन्हें उसकी चिंता हुई. परिजनों ने भोला की तलाश शुरू की. आस-पड़ोस में भी जाकर पूछा मगर उसका कहीं पता नहीं चला. इसी बीच देर शाम पड़ोस की महिला जब मधुसूदन के घर के पास ही स्थित एक तालाब की तरफ गयी, वहां तालाब में उसने भोला का स्वेटर पानी में डूबा हुआ दिखा. महिला ने आसपास लोगों को इस बारे में बताया.