कुशीनगरः जिले के नेबुआ नौरंगीया थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. क्षेत्र के रामनगर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक की हालत गंभीर है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि टैंक की सफाई करने उतरे एक शख्स को बचाने के दौरान 3 अन्य लोगों की जान गई.
दरअसल रामनगर गांव के खपरधिक्का टोला में एक घर के सेप्टिक टैंक की सफाई करनी थी. इसके लिए नन्दकुमार उर्फ नन्दू (45) सफाई करने पहुंचे. इसी दौरान उन्हें कहीं से करंट लगा और वो फिसल कर टैंक में गिर गए. उन्हें बचाने के लिए पीछे से उनका बेटा नितेश (25) टैंक में उतर गया, पर वह बाहर नहीं निकल पाया. परिवार के अन्य लोगों के शोर-मचाने पर लाइट काटकर पट्टीदारी से 3 और लोग एक-एक कर टैंक में उतरे. लेकिन, टैंक की गैस के चपेट में आने से वो भी फंस गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकलवाया.
ये भी पढ़ेंःयूपी में आंधी तूफान का कहर, लखनऊ में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत