कुशीनगर:जिले में कोरोना महामारी के दौरान प्रतिबंध के बावजूद रविवार को नेबुआ नौरगिया थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव में मोहर्रम का ताजिया जुलूस निकाला गया. शासन के निर्देश के विपरित कोरोना काल में सामाजिक समारोह आयोजित करने पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. एसपी ने जांच के आदेश देने के साथ ही हलके के सिपाही को निलंबित कर दिया है.
कुशीनगर: प्रतिबंध के बीच निकला ताजिया जुलूस, 4 हिरासत में - कुशीनगर पुलिस
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए मोहर्रम का ताजिया जुलूस निकाला गया. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं एसपी ने जांच के आदेश देने के साथ ही सिपाही को निलंबित कर दिया है.
ताजिया जुलूस निकालने पर 4 लोग हिरासत में लिए गए.
कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन
रविवार को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव में सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए मोहर्रम त्यौहार मनाने के लिए एक परिवार के 8-10 लोगों ने छोटी सी ताजिया के साथ जुलूस निकाला. ढोल और तासे बजाते निकले लोगों को देखते ही कुछ और लोग भी इसमें शामिल हो गए. जुलूस थोड़ी दूर ही आगे बढ़ा था कि किसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आयोजन को रूकवा दिया और चार लोगों को पकड़ कर थाने ले गई.