उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर जिला अस्पताल का लैब टेक्नीशियन मिला कोरोना पॉजिटिव - कुशीनगर कोरोना पॉजिटिव केस

कुशीनगर जिले में रविवार को कोरोना के चार नए मामले सामने आए जिसमें एक जिला अस्पताल का लैब टेक्नीशियन भी शामिल है. जिसके बाद सम्बन्धित स्थानों को सैनिटाइज कर कुछे स्थानों को सील करने की प्रक्रिया भी की जा रही है.

kushinagar news
जिला अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मामला

By

Published : Jun 28, 2020, 3:04 PM IST

कुशीनगर:जिले में रविवार को कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक जिला अस्पताल का लैब टेक्नीशियन भी शामिल है. सूचना के बाद जिला अस्पताल और सीएमओ ऑफिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद चिन्हित इलाकों को सैनिटाइज कर सील करने का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं सीएमओ ने सूचना की पुष्टि करते हुए कहा कि संविदा पर तैनात एलटी कल शनिवार को एक ट्रेनिग में कार्यालय भी आया हुआ था.

दरअसल, रविवार को सामने आए चार पॉजिटिव मरीजों की सूची में से एक नाम जिला मुख्यालय के पास स्थित एक गांव के युवक भी शामिल है. वहीं कुछ देर बाद ही पता चला कि युवक जिला अस्पताल के लैब में संविदा पर टेक्नीशियन पद पर तैनात है और शनिवार को ही युवक ने मुख्यालय स्थित सीएमओ कार्यालय में आयोजित ट्रू नेट कोरोना जांच प्रशिक्षण बैठक मे भी हिस्सा लिया था.

सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि सूचना के आधार पर सभी सम्बन्धित स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. कुछे स्थानों को सील करने की प्रक्रिया भी की जा रही है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी चारों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लक्ष्मीपुर एल वन हॉस्पिटल में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details