कुशीनगर: कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के सिसई गांव के लठऊर टोला में टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. मृतकों में दो बच्चे व दो बच्चियां शामिल हैं. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों के आरोप के अनुसार गांव के ही 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कुशीनगर में 4 बच्चों की मौत. वहीं, बच्चों की टॉफी खाने से हुई मौत मामले का सूबे के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. साथ ही उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के साथ ही जांच के भी निर्देश दिए हैं. मृतक बच्चे के पिता का आरोप है कि पट्टीदारों ने पुरानी रंजिश के चलते टॉफी में जहर मिलाकर दरवाजे पर फेंक दिया था. एक साथ चार बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया और स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस महकमा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया. घटना स्थल पर सैंपलिंग करने के लिए फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंची.
टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत टॉफियों के साथ पैसे भी फेंके गए थे
कसया तहसील क्षेत्र के कुडवा दिलीप नगर सिसई के लठईत टोला निवासी रसगुल के दरवाजे पर सुबह किसी ने एक पालीथिन में कुछ टाफियां और तीन सिक्के बांध कर फेंक दिया था. सुबह रसगुल की मां जब झाड़ू लगा रही थी तो वह टॉफी पाईं तो पूछा ये किसकी है. दादी के पास टॉफी की बात सुन रसगुलके तीन बच्चे और उसकी भतीजी का एक लड़का पहुंचे और टॉफी छीन कर खा लिए. पीड़ित रसगुल के अनुसार वह कुछ दूरी पर दो पड़ोसियों के झगड़े को देखने गया था. तभी उसका बेटा समर और बेटी स्वीटी पीछे आ रहे थे और तभी रास्ते में अचेत होकर गिर गए. पीड़ित ने बताया कि आनन-फानन में वह बाइक से बच्चों को लेकर अस्पताल के लिए निकला. गांव से कुछ दूर जाने पर समर की मौत हो गई. इसी दौरान घर से सूचना आई कि अंजना और भतीजी का लड़का सुमन भी अचेत हो गए हैं. पीड़ित रासगुलके अनुसार जब तक बच्चों को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचते उनकी भी मौत हो गई.
कुशीनगर के एसपी सचिंद्र पटेल इसे भी पढ़ें-लखनऊ की सड़कों पर घूम रहे 5 हजार से ज्यादा भिखारी, मुख्य धारा में लाने की कोशिश
गांव के व्यक्तियों पर पीड़ित ने लगाया धमकी देने का आरोप
पीड़ित रसगुल ने बताया 2 दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के मामले में उन्हें धमकी दी थी कि तुम्हारे घर में जल्दी मौत होगी. इस पर गांव के ही 2 और लोगों ने उसका साथ दिया था. पीड़ित रासगुल ने बताया कि आज इन तीनों ने मिलकर लोगों ने घटना को अंजाम दे दिया है. करीब 4 साल पहले इन लोगों ने हमारे भैया और भाभी की गुमटी जलाने की कोशिश की थी .जिसमें वह किसी तरह बच गए और वह मुकदमा अभी भी चल रहा है. पीड़ित रासगुल ने बताया कि 1 साल पहले उनकी बहन के घर भी ठीक इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें बहन के ननद और देवरानी के परिवार की 4 मासूमों की मौत हो गई थी. गांव के कुछ लोगों के समझाने बुझाने पर उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई और आज फिर हमारा घर उजाड़ दिया गया.
तीन लोगों को हिरासत में लिया गया
घटना के बाद गोरखपुर एडीजी जोन अखिल कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से मुलाकात करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. एडीजी ने बताया कि अभी तक की जांच में यह कहीं से फेंकी गई टॉफी थी और इसमें कहीं ना कहीं विषाक्त पदार्थ मिश्रित था क्योंकि कोई भी साधारण टॉफी कितनी भी पुरानी हो जाए यह इतनी जहरीली नहीं होती है. फॉरेंसिक टीम मौके पर है, मामले की पूरी जांच की जा रही है. साथ ही परिजनों ने गांव के जिन लोगों पर इस घटना को कार्य करने का अंदेशा जताया है उनको भी गिरफ्त में ले लिया गया है. परिजनों से शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पूर्व की भी घटनाओं की पूरी विवेचना कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, जिला अस्पताल पर मीडिया से बातचीत में कुशीनगर के एसपी सचिंद्र पटेल ने कहा कि मौके पर फूड सेफ्टी और फोरेंसिक की टीम जांच-पड़ताल में जुटी हैं. उन्होंने घटना के पीछे तंत्र-मंत्र की आशंका के बारे में सवाल पर कहा कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता. एसपी ने कहा कि घटना की जांच बड़ी गहनता से की जा रही है. दोषी जो कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप