कुशीनगर: जिले में 29 अप्रैल को पंचायत चुनाव का मतदान होना है. इसके लिए शनिवार और रविवार दो दिन नामांकन हुए. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दो दिनों में कुल 15,578 पदों के लिए 34,597 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए. पंचायत चुनाव में जिला पंचायत के 61 पद, ग्राम पंचायत के 1003 पद, क्षेत्र पंचायत के 1517 पद और ग्राम पंचायत सदस्य के 12,997 पदों पर चुनाव होने हैं.
पहले दिन 17,444 लोगों ने किया नामांकन
कुशीनगर जिले में पहले दिन का नामांकन शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 205 प्रत्याशियों, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 5,052, ग्राम प्रधान पद के लिए 5,972 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 6,215 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
दूसरे दिन 17,153 लोगों ने किया नामांकन
नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन रविवार को लॉकडाउन के बीच भी नामांकन प्रक्रिया चलती रही, जिसमें प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जिला पंचायत के लिए 1 नामांकन, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 2,870, ग्राम प्रधान पद के लिए 2,803 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 10,255 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.