उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर के 3 मुक्केबाजों का राज्य स्तरीय जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में चयन, करेंगे गोरखपुर मंडल का प्रतिनिधित्व - कुशीनगर हाटा नगर पालिका

लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आगामी 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित अंडर-16 जूनियर बालक राज्यस्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कुशीनगर के 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जो प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे.

खिलाड़ी.
खिलाड़ी.

By

Published : Oct 19, 2022, 1:12 PM IST

कुशीनगर:रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में मंगलवार को खेली गई प्रतियोगिता में 3 खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. जो अब 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 2022 तक आयोजित अंडर 16 जूनियर बालक राज्यस्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में खेलेंगे. जहां खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कुशीनगर के 3 खिलाड़ी अपने मुक्के का दम दिखाएंगे. राजधानी लखनऊ में आगामी 30 अक्टूबर से 2 नवंबर को आयोजित अंडर 16 जूनियर बालक राज्यस्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसमें हाटा नगर पालिका के आकाश यादव पुत्र गोपाल यादव ने 50 किलो भार वर्ग में अपनी जगह बनाई है. वहीं, 54 किलो भार वर्ग में हर्षित चौहान पुत्र राकेश चौहान निवासी देवरिया देहात और 52 किलो भार वर्ग में आलोक नाथ प्रजापति पुत्र संतोष प्रजापति हाटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रहने वाले है.

गौरतलब है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद और क्लब के सचिव के साथ कोच राजेश कुमार गुप्ता सहायक प्रशिक्षक राहुल कुमार गुप्ता के साथ क्लब के संरक्षक हाजी सद्दाम खान व क्लब के समस्त खिलाड़ियों ने हार्दिक शुभकामनाओं के साथ इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

इसे भी पढे़ं-बनारस में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए 17 भू स्वामियों ने किया बैनामा, 32 एकड़ का होगा मैदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details