उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में 27 चुनाव कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

यूपी के कुशीनगर में पंचायत चुनाव में ड्यूटी में लगे 27 चुनावकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से इन्हें आईसोलेट किया गया है. बता दें कि 17 और 18 अप्रैल को यहां पर नामांकन प्रक्रिया होनी है.

27 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
27 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

By

Published : Apr 17, 2021, 8:06 AM IST

कुशीनगर: जिले में कोरोना की स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है. शुक्रवार को पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे 27 चुनाव कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. सभी चुनाव कर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है.

विभाग की बढ़ी मुश्किलें

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 17 और 18 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी है. जिला पंचायत निर्वाचन विभाग ने चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए चुनाव कर्मियों के ड्यूटी का विवरण का खाका भी तैयार कर लिया था, लेकिन कोरोना ने विभाग को भी अपनी चपेट में ले लिया. शुक्रवार को ड्यूटी में लगाए गए 27 चुनाव कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद विभाग की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.

इसे भी पढ़ें :कोरोना संक्रमित की मौत, जिले में आंकड़ा पहुंचा 62 पर

चुनाव में परिवर्तन की नहीं सूचना
कोरोना की चपेट में आने वालों में 2 प्रधानाध्यापक, 15 सहायक अध्यापक, 3 शिक्षामित्र, 3 शिक्षक, 1 प्रवक्ता, 1 वन दारोगा, 1 फार्मासिस्ट शामिल हैं. कोरोना संक्रमित चुनाव कर्मियों को आइसोलेट किया गया है. वहीं अब लोगों में नामांकन प्रक्रिया को लेकर भी उनके मन में कई सवाल उठ रहे हैं, लेकिन अभी तक विभाग की तरफ से कोई सूचना नहीं जारी की गई है. हालांकि विभाग ने मतदान के दौरान लोगों से कोरोना नियमों के पालन करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details