कुशीनगर: स्काउट गाइड की 24वीं रैली के मौके पर शुक्रवार को स्काउट गाईड की तरफ से शहीद सीडीएस के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सजीव प्रस्तुति ने लोगों को भावुक कर दिया. जिले के उदित नारायण इंटर कालेज पडरौना के स्कॉउट गाइड की तरफ से यह प्रस्तुति दी गई. सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना के भयावह दृश्य भयावह दृश्य को लोगों ने महसूस कर भावुक हो गए.
बता दें कि नगर पंचायत सुकरौली के नेहरू इंटर कॉलेज में स्काउट गाईड की 24वीं जनपदीय रैली का आयोजन किया गया था. शुक्रवार को रैली के तीसरे दिन स्कॉउट गाइड की तरफ से लोगों को भावुक कर देने वाली यह प्रस्तुति की गई. इसके साथ ही इस तीन दिवसीय रैली का समापन हो गया.
जिले के 65 विद्यालय हुए शामिल-
जिला स्काउट गाइड शिविर में कुशीनगर जिले के 65 विद्यालयों ने हिस्सा लिया. विद्यालयों की टीमों ने तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति की. साथ ही देशभक्ति से ओतप्रोत झाकियां निकालकर दर्शकों का मनव मोह लिया. इस दौरान सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना का सजीव प्रस्तुत करने वाले विद्यालय उदित नारायण इंटर कॉलेज को प्रदर्शन में मिले अंको के आधार पर प्रथम स्थान मिला.