उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर मस्जिद में हुए धमाके में 2 और संदिग्ध गिरफ्तार - कुशीनगर समाचार

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की मस्जिद में हुए धमाके में पुलिस ने दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले में किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधि की संलिप्तता की बात से इनकार कर रही है.

कुशीनगर की मस्जिद में धमाका.

By

Published : Nov 15, 2019, 9:37 PM IST

कुशीनगर: बीती 11 नवंबर को कुशीनगर जिले के एक मस्जिद में हुए धमाके का रहस्य गहराता जा रहा है. हालांकि इस मामले में दर्ज मुकदमे के क्रम में अब तक चार संदिग्धों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके साथ ही देश के अन्य हिस्सों से दो संदिग्धों को भी हिरासत में लिए जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार मामले के तार अभी तक के पूछताछ में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े हुए नजर नहीं आए हैं.

कुशीनगर की मस्जिद में धमाका.

धमाके से हिल गया था इलाका
11 नवंबर को जब पूरा देश कार्तिक पूर्णिमा के स्नान कार्यक्रम में व्यस्त था. उसी दिन कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बैरागी पट्टी गांव में एक मस्जिद में हुए धमाके से आस-पास का इलाका हिल उठा.

कई एजेंसियां कर रही हैं जांच
पहले इस धमाके की वजह मस्जिद में लगे इन्वर्टर की बैट्री फटना बताई गई, लेकिन दूसरे दिन डॉग स्क्वाएड और फॉरेंसिक जांच में बारूद में विस्फोट होने और जांच के दौरान मस्जिद के छत में दरार होने की बात भी सामने आई. सूत्रों की मानें तो देश की कई जांच एजेंसियों को इस विस्फोट की घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है. सूचना के मुताबिक गोरखपुर से हाजी कुतुबुद्दीन और उसके पोते असफाक को पूछताछ के लिए जांच एजेंसियों ने अभिरक्षा में लिया है, लेकिन अभी जिले के पुलिस अधीक्षक ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.

एसपी ने दी जानकारी
शुक्रवार को मामले में मीडिया को दिए गए अपनी प्रतिक्रिया में जिले के एसपी बिनोद कुमार मिश्र ने बताया कि दर्ज मुकदमे के क्रम में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. जिसमें से न्यायालय ने दो लोगों को पुलिस रिमाण्ड पर दिया है. उन्होंने कहा कि कुतुबद्दीन और अशफाक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. आगे जो जानकारी सामने आएगी तो शेयर की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- कुशीनगर में बनेगी भगवान बुद्ध की विशालकाय प्रतिमा, टूरिज्म को मिलेगा बढ़ा
वा

ABOUT THE AUTHOR

...view details