उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kushinagar News : कुशीनगर में जेट्रोफा का फल खाने से 18 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती - अवरवा सोफीगंज गांव

कुशीनगर जिले में जेट्रोफा का फल खाने से करीब 18 बच्चे बीमार हो गए. बच्चे स्कूल में छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे. सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

etv bharat
कुशीनगर में जेट्रोफा का फल

By

Published : Feb 15, 2023, 10:46 PM IST

कुशीनगरःफाजिलनगर ब्लाक क्षेत्र में अवरवा सोफीगंज प्राथमिक विद्यालय के लगभग 18 बच्चे जेट्रोफा का फल खाने से बीमार हो गए. इन सभी को पेट दर्द और उल्टी होने लगी. परिजनों को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने उपजिलाधिकारी कसया को इसकी जानकारी दी. इसके बाद सभी बच्चों को सरकारी एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया, जहां सभी बच्चे प्राथमिक उपचार के बाद ठीक हालत में है.

अवरवा सोफीगंज गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे बुधवार को शाम छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे. इसी दौरान स्कूल के पास में एक खेत के किनारे उगे जेट्रोफा के फल खाने लगे. देखा-देखी में बीस बच्चों ने उस फल को खा लिया. इसके बाद जब बच्चे घर पंहुचे तो थोड़ी देर बाद उनके पेट मे दर्द होने के बाद उल्टियां होने लगी. जब परिजनों ने बच्चों की हालत देखी तो बच्चों से पूछा. बच्चों ने बताया कि स्कूल के पास में उगे एक पौधे में फलने वाला फल खाये थे. इसके बाद अन्य लोगों के बच्चे भी पेट दर्द की शिकायत कर उल्टी करने लगे. सभी परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका से परेशान होकर उपजिलाधिकारी की सूचना दी. इसके बाद सीएचसी से तीन एंबुलेंस भेजकर सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां सबका इलाज चल रहा है.

बीमार हुए बच्चों की उम्र पांच साल से दस साल तक की है. बीमार बच्चो में कुमारी अर्पिता पुत्री महेंद्र खरवार, कुमारी शालू पुत्री मोफिल ठाकुर, शिवम ठाकुर पुत्र मोफील ठाकुर, सृष्टि पुत्री सचिन तिवारी, अंकित गोसाईं पुत्र अवधेश, आस्था प्रजापति पुत्र राजन, नीतीश गोसाईं पुत्र रामअशीष, नयन पुत्री सुनील गौड़, सृष्टि पुत्री विनोद गौड़, आलिया पुत्री महमुद्दीन, प्रीति पुत्री वाल्मिकी ठाकुर, अलका पुत्री नीतेश यादव, विशाल शर्मा पुत्र राजेश शर्मा, ऋतिक पुत्र विपिन, आकृति शर्मा पुत्री भरत, अभी शर्मा पुत्र अनील, आरोही पुत्री मुकेश खरवार, अनीश शर्मा पुत्र संतोष, प्रिंस खरवार पुत्र मुकेश, प्रीता यादव पुत्री अजीत कुमार शामिल हैं.

बच्चों के बीमार होने की जानकारी होते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए, जहां डाक्टरों ने बताया कि सभी बच्चों का उपचार चल रहा और सभी की स्थिति ठीक है. इस संबंध में सीएमओ डॉ. सुरेश पटरिया ने बताया कि बच्चों ने जेट्रोफा का फल खा लिया था, जिनका इलाज चल रहा है. सभी बच्चे सामान्य हैं. सभी को एडमिट कर डाक्टरों की टीम लगा दिया गया है. पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर उनको घर भेज दिया जाएगा.

घटना की जानकारी होने पर सीएमओ डॉ. सुरेश पटरिया, उपजिलाधिकारी कसया रत्निका श्रीवास्तव तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह सीएचसी पहुंचकर सभी बच्चों का हाल जाना. उपजिलाधिकारी कसया रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों के बीमार होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग को समुचित इलाज के लिए निर्देशित कर दिया गया है. कहीं से कोई लापरवाही नहीं मिली. बच्चों ने अनजान में जेट्रोफा का फल खा लिया था, जिनका इलाज चल रहा है. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details