कुशीनगर.जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के बनचरा पूर्वी टोला पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई और 15 मवेशी बुरी तरह झुलस गए. इस दौरान 2 की मौत हो गई. साथ ही झोपड़ी में रखा दैनिक जरूरतों का सामान भी जलकर पूरी तरह राख हो गया. जैसे-तैसे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
पीड़ित कमल राजभर ने बताया कि वह रात में सोया हुआ था. सुबह लगभग 3 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से उसकी झोपड़ी में आग लग गई. आग के कारण दो भैंसों की मौत हो गई जो गर्भवती थीं. अन्य मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए. ग्रामप्रधान योगेंद्र कुशवाहा ने बताया कि सुबह अचानक शोर हुआ कि झोपड़ी में आग लग गयी है. इसके बाद ग्रामीणों ने ततपरता दिखाते हुए जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. तब तक आग की चपेट में आकर 2 भैंसों की मौत हो चुकी थी. साथ ही झोपड़ी में रखा दैनिक जरूरतों का सामान भी जलकर राख हो गया था.