उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, झुलसे मवेशी - khusinagar latest news

थाना कोतवाली क्षेत्र के बनचरा पूर्वी टोला पर अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लगने से 15 मवेशी बुरी तरह झुलस गए. इस दौरान 2 की मौत हो गई.

etv bharat
झोपड़ी में लगी आग

By

Published : Mar 20, 2022, 5:36 PM IST

कुशीनगर.जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के बनचरा पूर्वी टोला पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई और 15 मवेशी बुरी तरह झुलस गए. इस दौरान 2 की मौत हो गई. साथ ही झोपड़ी में रखा दैनिक जरूरतों का सामान भी जलकर पूरी तरह राख हो गया. जैसे-तैसे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

पीड़ित कमल राजभर ने बताया कि वह रात में सोया हुआ था. सुबह लगभग 3 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से उसकी झोपड़ी में आग लग गई. आग के कारण दो भैंसों की मौत हो गई जो गर्भवती थीं. अन्य मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए. ग्रामप्रधान योगेंद्र कुशवाहा ने बताया कि सुबह अचानक शोर हुआ कि झोपड़ी में आग लग गयी है. इसके बाद ग्रामीणों ने ततपरता दिखाते हुए जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. तब तक आग की चपेट में आकर 2 भैंसों की मौत हो चुकी थी. साथ ही झोपड़ी में रखा दैनिक जरूरतों का सामान भी जलकर राख हो गया था.

यह भी पढ़ें-अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, मौके पर बाइक सवार की मौत

वहीं, ग्रामप्रधान योगेंद्र कुशवाहा ने आगे बताया कि आग लगने के कारण पीड़िता को खासा नुकसान हुआ है. इसके चलते हमने लेखपाल को सूचना दी है ताकि गरीब परिवार को हुए लाखों के नुकसान का कुछ मुआवजा सरकार की तरफ से मिल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details