कुशीनगर : जिले में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के दावे के बीच तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया गांव में एक 11 वर्षीय बच्ची की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना स्थल के निकट ही बच्ची के सारे कपड़े फेंके हुए मिले हैं. परिजनों ने रेप के बाद हत्या की बात कही है वहीं एसपी ने अपने बयान में सिर्फ हत्या की बात कही है.
नग्न हालत में मिला बच्ची का शव
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम 5 बजे गुरवलिया गांव की एक 11 साल की बच्ची घर से बाहर अपने किसी काम से निकली थी. रात होने के बाद घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. काफी देर बाद बच्ची का नग्न हालत में शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला. मौके पर पहुंचे लोगों के अनुसार बच्ची के गले को किसी धारदार हथियार से रेता गया था, साथ ही उसके सारे कपड़े पास ही फेंके हुए मिले. शरीर के निचले कुछ अंगों से भी रक्त का रिसाव होता देखा गया.