उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: नेपाली मूल के 11 मौलाना को पुलिस ने हिरासत में लिया - नेपाली मौलानाओं को पुलिस ने पकड़ा

कुशीनगर में पुलिस ने 11 नेपाली मुस्लिम धर्म प्रचारकों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक ये सभी पिछले 8 मार्च से ही जिले के अलग अलग मस्जिदों में ठहरे थे.

kushinagar police.
नेपाली मूल के 11 धर्म प्रचारकों को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Apr 15, 2020, 10:30 PM IST

कुशीनगर: जिले में पिछले आठ मार्च से विभिन्न मस्जिदों में धर्म प्रचार का कार्य कर रहे नेपाली मूल के 11 धर्म प्रचारकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन सभी को पुलिस ने कोरोना के जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा.

11 नेपाली मौलाना हिरासत में
लॉकडाउन शुरू होने के बाद पुलिस ने दूसरी बार नेपाली मौलानाओं को पकड़ा है. इससे पहले भी पुलिस 15 नेपाली मौलानाओं को पकड़ चुकी है. पुलिस के मुताबिक इन सभी ने खुद को इस्लाम धर्म का प्रचारक बताया है. साथ ही सभी ने कबूल किया कि ये लोग यहां के मस्जिदों में पिछले आठ मार्च से ही धर्म प्रचार का कार्य कर रहे थे.

पुलिस ने भेजा क्वॉरंटाइन
आज ये सभी अपने ठिकाने से निकलकर नेपाल जाने के प्रयास में थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन्हें रास्ते मे ही रोक लिया. पुलिस ने सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा और जांच के लिए इनके सैम्पल लिए गए. जांच की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद क्वॉरंटाइन सेंटर भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details