उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुरक्षित उड़ान के लिए कुशीनगर एयरपोर्ट पर लगेगा आईएलएस - एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया

कुशीनगर में स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) लगाया जाएगा. सिस्टम लगाने के लिए एएआई को जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित वांछित भूमि प्राप्त होने की देर है.

etv bharat
दस करोड़ का आईएलएस

By

Published : Jun 28, 2022, 10:08 PM IST

कुशीनगर: बुद्ध नगरी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से विमानों के सुरक्षित उड़ान के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम(आईएलएस) की खरीद पूरी कर ली है. सिस्टम लगाने के लिए एएआई को जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन मिलने की देर है. जमीन मिलने के बाद सिस्टम लगाने का काम शुरू हो जाएगा. आईएलएस के लिए एएआई 10 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.

कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट
गौरतलब है कि कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से अभी मात्र दिल्ली के लिए उड़ान हो रही है. उड़ान की संख्या न बढ़ने के पीछे एयरपोर्ट पर आईएलएस का न होना बताया जा रहा है. यही कारण है कि विमानन कम्पनियां सुदूर स्थानों के लिए सेवा शुरू करने से परहेज कर रही हैं. आईएलएस के लगने के बाद से हवाई जहाज कोहरे व बारिश के दौरान न्यूनतम दृश्यता में व ऑटो मोड में रन वे पर लैंड और टेकऑफ कर सकेंगे.

एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी की मानें तो आईएलएस एक परफेक्ट नेविगेशनल एक्यूपमेंट है. बाधा रहित उड़ान के लिए सिस्टम का लगना जरूरी है. उड़ान के लिए अन्तर्राष्ट्रीय विमानन कम्पनियों की आईएलएस पहली शर्त होती है. आईएलएस की खरीद हो चुकी है. सिस्टम लगने में छह माह का समय लगेगा. कार्य शुरू होने में भूमि के हैंडओवर न होने की वजह से देरी है.

बता दें कि वर्ष 2021 मे 27 अक्टूबर को एयरपोर्ट पर आईएलएस सर्वें के लिए दिल्ली से टीम आई थी. नागर विमानन मुख्यालय दिल्ली के संयुक्त महाप्रबन्धक एसएस राजू के नेतृत्व में आई टीम में एडी तरुण गुप्ता व सहायक महाप्रबन्धक मोहम्मद नसीम शामिल थे. एयरपोर्ट पर आईएलएस के पार्ट डीवीओआर (डाप्लर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज), लोकलाइजर, ग्लाइड पाथ आदि लगाए जाने का सर्वे कर रिपोर्ट मुख्यालय को दिया था.

यह भी पढ़ें-कुशीनगर: संविदा एएनएम नियुक्ति में धांधली, ACAM सहित 3 पर मुकदमा

कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आईएलएस लगाने के लिए चिन्हित 547 किसानों की भूमि के सापेक्ष 99 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है. चार किसानों ने मुआवजा लेने से इनकार कर कोर्ट की शरण ली है. जबकि दो किसान विदेश में हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details