कौशांबी:जिले में एक युवक ने अपने ट्विटर एकाउंट से जहरीली शराब के सेवन से 11 लोगों के बीमार होने की फर्जी अफवाह फैला दी. ट्वीट मिलने ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. ट्वीट का संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ संबंधित अस्पताल पहुंचकर संचालक से मामले की जानकारी ली, जहां कोई भी व्यक्ति जहरीली शराब से बीमार नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने ट्वीट करने वाले युवक की तलाश शुरू की. पुलिस ने देर रात युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
युवक ने फैलाई अफवाह, जहरीली शराब से 11 बीमार
यूपी के कौशांबी जिले में एक युवक ने जहरीली शराब से 11 लोगों के बीमार होने की फर्जी खबर ट्वीट की. खबर ट्वीट होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो यह खबर पूरी तरह से अफवाह पाई गई. फर्जी ट्वीट कर अफवाह फैलाने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने सीओ सदर सहित मंझनपुर पुलिस के साथ लवकुश हॉस्पिटल पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की. जांच के दौरान जहरीली शराब से बीमार एक भी मरीज हॉस्पिटल में नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
ट्वीट से रात भर हलकान रही पुलिस
युवक द्वारा किए गए ट्वीट में 11 लोगों की जहरीली शराब से बीमार होने की सूचना से पुलिस रात भर हलकान रही. पुलिस ने जिला मुख्यालय के कई अस्पतालों में सघन तलाशी शुरू किया, लेकिन वहां कोई भी मरीज नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने ट्वीट करने वाले युवक की तलाश शुरू की.
युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया
ट्वीट में किया गया दावा फर्जी निकलने के बाद पुलिस ने पचम्भा गांव निवासी पुष्पराज यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है. हॉस्पिटल के संचालक लवकुश मौर्या ने बताया कि हमारे यहां जहरीली शराब पीने से बीमार कोई भी मरीज भर्ती नहीं है.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक अभी तक की जांच में हॉस्पिटल में 13 लोग भर्ती हैं, लेकिन उसमें कोई भी मरीज पॉइजनिंग का नहीं है. उन्होंने कहा कि फिर भी हम लोग और गहराई से जांच कर रहे हैं, अगर इसमे कोई सच्चाई पाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.