उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा नदी में डूबने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कौशाम्बी में एक युवक की नदी नें डूबने से मौत हो गई. युवक अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया हुआ था, तभी उसका पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में चला गया.

पानी में डूबने से मौत
पानी में डूबने से मौत

By

Published : Mar 21, 2021, 10:02 PM IST

कौशाम्बी:जिले में गंगा नहाने गया युवक नदी में डूब गया. युवक को नदी में डूबता देख गोताखोरों ने नदी में कूदकर उसको बचाने का प्रयास किया. गोताखोरों ने युवक को नदी से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें:75 किलोग्राम गांजा बरामद, उड़ीसा से कौशाम्बी ले जाई जा रही थी नशे की खेप

परिवार में मचा कोहराम

ये पूरा मामला कड़ा धाम कोतवाली के कुबरी घाट का है. जहां कड़ा धाम के ग्राम बर टोला के रहने वाले अजय वर्मा का 18 वर्षीय पुत्र गोलू वर्मा अपने अन्य साथियों के साथ गंगा स्नान करने गया हुआ था. गोलू दोस्तों के साथ कुबरी घाट पर नहा रहा था कि तभी उसका पैर फिसल गया. पैर फिसलने की वजह से गोलू गहरे पानी में चला गया. गोलू को गहरे पानी में डूबता हुआ देख दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. तभी घाट के पास मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने नदी में कूदकर उसे खोजना शुरू किया. काफी देर तक कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने उसे खोज निकाला और किसी तरह उसे नदी के बाहर लाए. स्थिति नाजुक होने पर स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.

इलाज के दौरान हुई युवक की मौत

स्थानीय गोताखोरों ने गोलू को नदी के किनारे लाने के बाद एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गोलू की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन जिला अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

पैर फिसलने से हुई मौत

क्षेत्राधिकारी सिराथू रामवीर सिंह ने बताया कि गोलू वर्मा नाम का एक युवक नदी में डूब गया था. जिसे स्थानीय गोताखोरों ने निकालने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details