कौशांबीः जनपद में परचून की दुकान चलाने वाले दुकानदार ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एसिड पी लिया. एसिड पीने से दुकानदार की हालत गंभीर हो गई. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने युवक को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
चौकी इंचार्ज की प्रताड़ना से परेशान दुकानदार ने पिया एसिड, हालत गंभीर
कौशांबी में एक व्यक्ति ने एसिड पीकर जान देने की कोशिश की. आरोप है कि चौकी इंचार्ज की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित ने यह कदम उठाया है.
बता दें कि सरायअकिल कोतवाली (Saraikil Kotwali) क्षेत्र के कादीपुर नेवादा गांव के रहने वाले दिनेश कुमार परचून की एक दुकान चलाते हैं. रविवार को उन्होंने दुकान पर ही एसिड पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसकी जानकारी होते ही परिजनों ने दिनेश कुमार को गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. आत्महत्या करने की कोशिश के बाद परिजनों ने दिनेश का एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) ने बताया कि प्रकरण की जांच सीओ चायल (CO Chail) को सौंपी गई है. अगर जांच में सत्यता पाई जाती है. तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- उन्नाव में पति के साथ 6 माह भी नहीं रही पत्नी, प्रेमी के साथ फरार