कौशांबी: जिले में दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. एक युवक और उसका रिश्तेदार शादी से बहन को विदा करने के देर रात बाद अपनी बाइक से एक चौराह पर चाय पीने जा रहे थे. उतने में रॉन्ग साइड से एक ट्रक आ गई और ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. युवक की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए प्रयागराज हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
मृतक सलमान विक्रम(30) मुख्यालय मंझनपुर का रहने वाला है. बीते दिन बुधवार को उसके बहन की शादी थी. घर मे खुशियों का माहौल था. बहन की विदाई के बाद देर रात सलमान और उसका रिश्तेदार एक बाइक पर सवार हो कर चाय पीने समदा चौराहा जा रहे थे. जैसे ही सलमान डीएम आवास के पास पहुंचा, तभी रॉन्ग साइड से आई ट्रक ने सलमान को कुचल दिया. आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हालांकि, आगे जा कर ट्रक भी अनियंत्रित हो कर एक खाई में पलट गई. हादसे के बाद लोगों ने (108) एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन सलमान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.