उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत - electrocution in Kaushambi

कौशांबी जिले में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

etv bharat
कोखराज थाना क्षेत्र

By

Published : Sep 5, 2022, 4:29 PM IST

कौशांबीः जिले में सोमवार को एक युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक मंदिर के पास आयोजित भंडारे में सहयोग करने गया था. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

परिजनों के मुताबिक भरवारी (बैरिहा) गांव निवासी तारा सिंह पटेल(18), पुत्र भैरव प्रसाद सोमवार की सुबह अपने साथियों के साथ मुरादपुर काली मंदिर के पास बोल बम भंडारे में सहयोग करने गया था. वह भंडारे में काम कर रहा था, तभी भंडारे के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के खंभे के पास रखी सीढ़ी तेज हवा चलने से तार में टच हो गई. वहीं, तारा सिंह उसी समय तार के पास से गुजर रहा था और वह उसकी चपेट में आ गया. हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ेंः झांसी में कहीं घर में घुसा पानी तो कहीं बह गई स्कूटी, एक युवक की करंट से मौत

परिजनों का कहना है कि गांव वालों ने कई बार तार ढीले होने की शिकायत की थी, लेकिन उसे ठीक नहीं किया गया. परिजन अब मुआवजा और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि तारा सिंह के पिता भैरव प्रसाद पटेल और माता केतकी देवी गूंगे हैं.

थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने बताया कि भंडारे में काम कर रहे युवक तारा सिंह की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा जो भी तहरीर मिलेगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः हाईटेंशन लाइन से चिपककर किसान की मौत, सड़क जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details