उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी : हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

यूपी के जनपद कौशांबी में नेशनल हाईवे-2 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

नेशनल हाईवे -2
नेशनल हाईवे -2

By

Published : Jul 24, 2020, 8:50 PM IST

कौशांबी : जनपद कौशांबी के नेशनल हाईवे-2 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल आसपास के गांवों में मृतक के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.


घटना कोखराज थाना क्षेत्र के मालक भायल गांव की है. जहां मलाक भायल गांव के ही पास नेशनल हाईवे-2 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उक्त युवक बाइक से बैगन लेकर पास के ही चाकन चौराहा स्थित बाजार जा रहा था. हादसे की सूचना मिलने पर कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की. लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी. वहीं ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया.

पुलिस के मुताबिक युवक चाकन चौराहे में लगने वाली बाजार जा रहा था. पुलिस अनुमान लगा रही है कि मृतक आस पास के ही गांव का रहने वाला हो सकता है. आस पास के गांव के ग्राम प्रधानों द्वारा पुलिस शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

हालांकि यह कोई पहली घटना नहीं है, जिसमें वाहन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया हो. नेशनल हाईवे-2 के निर्माण की वजह से कई जगह सड़कों का आवागमन एक ही तरफ से किया जा रहा है. जिसके कारण इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है. अब देखने वाली बात यह है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी क्या उपाय निकलती है, जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details