कौशांबी : जनपद कौशांबी के नेशनल हाईवे-2 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल आसपास के गांवों में मृतक के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के मालक भायल गांव की है. जहां मलाक भायल गांव के ही पास नेशनल हाईवे-2 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उक्त युवक बाइक से बैगन लेकर पास के ही चाकन चौराहा स्थित बाजार जा रहा था. हादसे की सूचना मिलने पर कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की. लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी. वहीं ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया.