उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन के इंजन में फंसकर 8 किलोमीटर घसीटता रहा युवक का शव - कौशांबी में मिला युवक का शव

कौशांबी में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर मालगाड़ी में फंसकर एक युवक का शव कई किलोमीटर तक घसीटता रहा. इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 7, 2022, 8:10 PM IST

कौशांबी: दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर मालगाड़ी के इंजन में फंस कर एक युवक का शव आठ किलोमीटर तक घसीटता रहा. रेलवे लाइन के नजदीक खेतों में काम कर रहे लोगों ने देखा तो रेलवे को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

सैनी कोतवाली क्षेत्र के धुमाई गांव के नजदीक कानपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी से रविवार को एक युवक टकरा गया. युवक का शव ट्रेन के इंजन में फंस गया और लगभग आठ किलोमीटर तक घसीटता रहा. घुमाई गांव के पास फंसा युवक का शव लेकर इंजन सिराथू के कांशीराम कॉलोनी के समीप पहुंच गया. इस दौरान कॉलोनी के पास खेतो में काम कर रहे लोगो ने देखा कि सिराथू की तफर धीमी रफ्तार से बढ़ रही मालगाड़ी के इंजन में युवक का शव लटक रहा है, तो उन्होंने इसकी परिचालक को दी.

यह भी पढ़ें-न्यूयॉर्क में बिजनौर की महिला ने की आत्महत्या, मौत से पहले सुनाई दर्द की दास्तान

जानकारी मिलते ही परिचालक ने ट्रेन को ट्रैक पर ही रोक दिया और सूचना स्टेशन मास्टर और सैनी पुलिस को दिया. घटना की सूचना पर जीआरपी सिराथू और सैनी थाना के थानाध्यक्ष मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुचे और शव को इंजन के निकाला गया. इसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया इस दौरान लगभग एक घन्टे तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा. वहीं, सैनी कोतवाली पुलिस ने युवक की शिनाख्त कोतवाली क्षेत्र के धुमाई गांव का मजरा मुराईन का पूरा निवासी अजीत कुमार लोधी (18) पुत्र केशनलाल रूप किया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details