कौशांबीः सैनी थाना क्षेत्र के करनपुर चौराहे पर गुरुवार को दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. युवक का आरोप है कि पहले तो दबंगों ने जबरन युवक की पिटाई की. इतना ही नहीं, दबंगों ने युवक के हाथों से राष्ट्रध्वज छीनकर अपमानित किया. युवक ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. वहीं, इस गंभीर प्रकरण पर पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
सैनी थाना क्षेत्र के सौराई खुर्द गांव के रहने वाले मनोज कुमार पटेल का बेटा विशुन प्रयागराज में रहकर काम करता है. बुधवार को विशुन काम करने के बाद राखी का त्यौहार मनाने के लिए घर जा रहा था. वह करनपुर चौराहे के पास पहुंचा तभी रात में पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने विशुन के साथ जमकर मारपीट की. विशुन का आरोप है कि करनपुर गांव के रहने वाले फूल अहमद और रियाज नाम के दो युवक बीच सड़क पर खड़े थे. उसने दबंगो को सड़क से हटने के लिए कहा इस पर दबंग युवकों ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की और इसके बाद उसकी हाथों में मौजूद राष्ट्रध्वज को छीनकर उसका अपमान किया.