उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आधा किलो आटे के विवाद में बड़े भाई की जान ले ली - कौशांबी की लेटेस्ट न्यूज

कौशांबी में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना हुई. यहां महज आधा किलो आटे के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई के सीने पर चाकू से कई वार कर दिए. अस्पताल में बड़े भाई ने दम तोड़ दिया.

कौशांबी में आटे के विवाद में बड़े भाई की हत्या.
कौशांबी में आटे के विवाद में बड़े भाई की हत्या.

By

Published : Oct 9, 2021, 9:54 PM IST

कौशांबीःचक हिंगुई गांव का मेराज अपनी पत्नी के साथ अलग रहता था. मेराज की मां फिरोजा छोटे बेटे बबलू के साथ अलग रहती है. आरोप है कि शुक्रवार को मेराज ने मां पर आधा किलो आटा चोरी का आरोप लगाकर उलाहना दी. यह बात छोटे बेटे बबलू को बर्दाश्त नहीं हुई. इससे नाराज बबलू ने मेराज पर चाकू से कई वार कर दिए. अचानक हुए हमले से मेराज लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. बबलू मौके से फरार हो गया. घायल मेराज को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मेराज की पत्नी यास्मीन बानो की तहरीर पर करारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों भाई पल्लेदारी कर परिवार का पेट भरते थे. पल्लेदारी में महज़ इतने ही पैसे मिलते थे जिससे रोज़ राशन लाकर पेट की आग बुझाई जा सके. जिस दिन काम नहीं मिलता था, उस दिन राशन को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा शुरू हो जाता था. किसी दिन आलू-टमाटर तो किसी दिन आटा चोरी का आरोप लगाकर भाइयों में विवाद होता था. शुक्रवार को इस झगड़े से एक भाई की मौत हो गई.

कौशांबी में आटे के विवाद में बड़े भाई की हत्या.

ये भी पढ़ेंः प्रियंका के पोस्टर पर साक्षी महाराज ने जताई आपत्ति, बोले- विधर्मी जाति की महिला को देवी के रूप में दिखाना मां का अपमान

यहीं पर आटे को लेकर हुआ था दो भाइयों में विवाद.

बताया गया कि घर टूटा-फूटा होने के कारण पन्नी डाल कर अपना गुज़र-बसर करने वाला बबलू अचानक इतना उग्र हो जाएगा किसी को इसका अहसास तक नही था. आस-पास रहने वाले लोगो के अनुसार आर्थिक तंगी के चलते खाने-पीने की चीज़ों को लेकर आए दिन दोनो के बीच झगड़ा होता था. इसी कारण मेराज़ घर छोड़कर बगल में ही स्थित ससुराल में ही रहने लगा लेकिन उसका वहां भी आना-जाना लगा रहा.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के चक हिंगोली गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मार दिया था. उसकी मौत हो गई है. इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details