कौशांबी: जिले में रिश्तों के कत्ल की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां पर एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने अपने सगे भाई को ही कुल्हाड़ी से मार कर मौत के घाट (younger brother attacked elder brother) उतार दिया है. वारदात के बाद आरोपी भाई पड़ोसी की बाइक लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
घटना मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के अनेठा गांव की है. जहां अनेठा गांव के रहने वाले मोहम्मद आरिफ पेशे से किसान है. मो. आरिफ ने 3 शादियां की थी. दूसरी पत्नी से फैयाज अहमद (32) और तीसरी पत्नी से आमिर (25) है. परिजनों के मुताबिक बृहस्पतिवार की सुबह फैयाज पड़ोस रफीक के दरवाजे पर बैठा था. इसी बीच गांव के कुछ युवक आमिर को छेड़ते हुए कहने लगे कि फैयाज ने खेत में खड़ी धान की फसल को काटने के लिए आमिर को भेजा है और खुद आराम से बैठा है.
यह बात आमिर को बेहद नागवार लगी. इससे गुस्साए आमिर ने पास में पड़ी कुल्हाड़ी से फैयाज पर तीन वार किए. कुल्हाड़ी का एक वार फैयाज के सिर पर और दो अन्य पीठ पर लगे. इससे फैयाज मौके पर ही गिर (younger brother killed elder brother) पड़ा. आमिर वारदात के बाद पडोसी की पास खड़ी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. वारदात के बाद ग्रामीणों ने फैयाज को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या की सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के अनेठा गांव में भाई ने भाई के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. इससे फैयाज नाम के युवक की अस्पताल में मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:कन्नौज में गोली मारकर किसान की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार