कौशांबीःजिले में नलकूप पर सो रहे एक युवक की फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी गई. शनिवार सुबह युवक का शव नलकूप में मिला तो हड़कंप मच गया. युवक की हत्या की खबर मिलते ही परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. वहीं, पुलिस अधीक्षक फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड व एसओजी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए दो टीम गठित की हैं.
नलकूप पर सो रहे युवक की फावड़े से काटकर हत्या - कौशांबी में अपराध
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक युवक की फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.
घटना से मचा हड़कंप
कौशांबी थाना क्षेत्र के सिंघवल गांव निवासी प्रमोद पांडेय (25) शुक्रवार रात अपने निजी नलकूप पर सोने के लिए गया था. शनिवार की सुबह उसका शव खून से लथपथ नलकूप में ही मिला. युवक के सिर पर प्रहार के निशान थे और शव के पास खून से सना फावड़ा भी मिला. इसके अलावा शराब की खाली बोतल व गिलास भी मिले. घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए. नलकूप का दरवाजा खुला था. हत्याकांड की खबर से इलाके में हड़कंप का माहौल हो गया. कौशांबी थाने के एसओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. थोड़ी ही देर बाद एसपी अभिनंदन व मंझनपुर सीओ केजी सिंह भी मौके पर पहुंचे.
हत्या के पहले शराब पार्टी की आशंका
घटनास्थल को देखने के बाद पुलिस ने अनुमान लगाया कि हत्याकांड को अंजाम देने से पहले यहां पर और भी लोग मौजूद रहे. उन लोगों ने पहले शराब पार्टी की. इसके बाद किसी बात को लेकर प्रमोद की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.
घटना के खुलासे के लिए दो टीमें गठित
घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने दो टीमें गठित कर दी हैं. इसके साथ ही एसपी अभिनंदन ने बताया कि घटना परिवारिक विवाद से संबंधित लग रही है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.