उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Young Man Shot In Kaushambi : पुरानी रंजिश में खूनी होली, युवक को मारी गोली - कौशांबी युवक गोली कांड

कौशांबी में होली के दिन पुरानी रंजिश में एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली युवक की गर्दन में लगी. इससे वह गिर पड़ा. उसकी हालत गंभीर है. गांव में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.

Young Man Shot In Kaushambi
Young Man Shot In Kaushambi

By

Published : Mar 8, 2023, 1:50 PM IST

कौशांबी में बदमाशों ने युवक को मारी गोली

कौशांबी: जिले में पुरानी रंजिश को लेकर होली खेलते समय बेखौफ बदमाशों ने युवक की गर्दन पर गोली मार दी. गोली लगते ही युवक खून से लथपथ होकर गिर पड़ा. लोगों ने घायल को सिराथू सीएससी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया. गोलीकांड से गांव में तनाव की स्थिति है. पुलिस प्रशासन ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया. घटना मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के रामसहायपुर गांव की है.

बुधवार को गांव में काली मंदिर के सामने लोग रंग खेल रहे थे. इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर छोटालाल, बड़ा लाल और कुंदन ने हिमांशु नाम के युवक पर गोली चला दी. गोली हिमांशु की गर्दन में लगी. गोली लगते ही हिमांशु मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ा और तड़पने लगा. होली का हुड़दंग सन्नाटे में बदल गया. गोली मारने के बाद बदमाश हवा में तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर रहे लोगों ने घायल हिमांशु को सिराथू सीएससी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायल हिमांशु की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इस गोलीकांड से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सिराथू सीओ केजी सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. गांव में शांति बनी रहे, इसके लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कई संदिग्ध जगहों पर दबिश भी दी.

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, रामसहायपुर गांव में एक युवक को गोली मारी गई. गोली युवक के गले में लग गई, जिससे वह घायल हो गया. घायल युवक को एसआरएन हॉस्पिटल भेजा गया. आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इन दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद बहुत दिन से चल रहा था.

यह भी पढ़ें:Lucknow News : भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्य्क्ष पर जानलेवा हमला, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

ABOUT THE AUTHOR

...view details